सवर्ण विकास मंच के पूर्वांचल प्रभारी बने अशोक अग्रहरी

एजुकेशन कार्ड देश में खुशहाली लाने में सहायक सिद्ध होगा

गाज़ीपुर। जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष अशोक अग्रहरी को सवर्ण विकास मंच का पूर्वांचल प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सुधीर दूबे ने बताया कि अशोक अग्रहरी के संगठन में शामिल होने से संगठन को एक नई ताकत मिलेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हमारी प्रमुख मांग एजुकेशन कार्ड देश में खुशहाली लाने में सहायक सिद्ध होगा। पूर्वांचल प्रभारी बनने पर उन्होंने कहा कि जो मुझे दायित्व मिला है उसको पूरे ईमानदारी से निर्वहन करूंगा। अशोक अग्रहरी को पूर्वांचल प्रभारी बनने पर प्रदेश अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, प्रदेश संगठन मंत्री अनिल श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता डा. मृत्युंजय राय, जिलाध्यक्ष कायस्थ विंग संदीप श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा गाजीपुर अलका अग्रवाल, नगर अध्यक्ष संतोष अग्रवाल सहित दर्जनों पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी।



अन्य समाचार