हॉट हीरोइन नरगिस फाकरी पर पाकिस्तान में बवाल शाहिद अफरीदी जद में

बॉलीवुड हीरोइन नरगिस फाखरी के एक उर्दू अखबार में छपे विज्ञापन से पाकिस्तान में हंगामा मच गया है। लोग इसके लिए अखबार और नरगिस फाखरी की आलोचना कर रहे हैं तो वहीं कई इस पर चटखारे भी ले रहे हैं। उर्दू अखबार जंग के 20 दिसंबर के अंक में नरगिस एक मोबाइल फोन के विज्ञापन में पहले पन्ने पर नजर आ रही हैं। वह लेटी हुई हैं और उनके हाथ में फोन है।
पाकिस्तान के कई ट्विटर यूजर इसे सस्ता और भद्दा विज्ञापन बता रहे हैं। जंग मीडिया ग्रुप के ही एक वरिष्ठ संपादक अंसार अब्बासी ने लिखा पहले पन्ने पर छपे इस बेहूदा विज्ञापन पर मैं जंग ग्रुप के टॉप मैनेजमेंट से अपना विरोध जताता हूं।
वक्त टीवी के एंकर मतिउल्लाह जन ने ट्वीट किया मैं अंसार अब्बासी से सहमत हूं। नरगिस के खूबसूरत फिगर का भला इस मोबाइल फोन और उसके सस्ते होने से क्या वास्ता। मोहम्मद आमेर नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा एक प्रतिष्ठित अखबार प्लेबॉय जैसी पत्रिका बनने की कोशिश क्यों कर रहा है। ऐसे विज्ञापन पत्रिकाओं में अच्छे लगते हैं अखबारों में नहीं।
मानवाधिकार कार्यकर्ता जिबरान नासिर ने ट्वीट किया एक तरफ तो जंग महिला सशक्तीकरण की बात करता है दूसरी तरफ पैसे कमाने के लिए ऐसे बेहूदा विज्ञापन छापता है। कहां गए आपके मूल्य। इस मामले पर नरगिस फाखरी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है मैं पिछले तीन साल से इस मोबाइल कंपनी की ब्रांड एंबेसडर हूं और इससे पहले ऐसा होहल्ला कभी नहीं हुआ।
मैंने इस कंपनी के टीवी विज्ञापन के लिए काम किया था। मुझे नहीं पता था कि वो इस विज्ञापन को उर्दू अखबार में भी इस्तेमाल करेंगे। ये मोबाइल कंपनी पाकिस्तान में खासी प्रतिष्ठित है। तो मैंने और मेरी टीम ने विज्ञापन को किस तरह से इस्तेमाल करना है ये उन पर छोड़ दिया था।
सैयद अली अब्बास जैदी ने क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की बिलकुल नरगिस फाखरी वाले अंदाज में एक अखबार के पहले पन्ने पर लेटी हुई तस्वीर डाली और लिखा नरगिस फाखरी के विज्ञापन पर पाकिस्तान में हास्यास्पद प्रतिक्रियाएं।
पाकिस्तान मीडिया वॉच नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट हुआ नरगिस फाखरी ने अकेले ही पाकिस्तान में उर्दू अखबारों की रीडरशिप एकदम से बढ़ा दी। फवाद हुसैन का ट्वीट था नरगिस फाखरी के खूबसूरत फिगर से जलने के बजाय जिम जाओ और अपनी बॉडी को दुरुस्त करो।



अन्य समाचार