कैबिनेट मंत्री से पंगा लेकर फंसे ग़ाज़ीपुर डीएम
लखनऊ। ग़ाज़ीपुर में बेलगाम नौकरशाही की टीस हर किसी के दिल में उठ रही है। लोगों का कहना है कि सरकारी अधिकारी व कर्मचारी बेलगाम हो गए हैं। आइए आपको बताते हैं कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर और जिलाधिकारी गाजीपुर के बीच क्या विवाद है। फरियादियों कि कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है । जनपद में ऐसे हालात हो गए हैं कि अगर किसी अधिकारी के खिलाफ ऊपर के अधिकारियों से शिकायत की जाए तो कार्रवाई के बजाए संबंधित अधिकारी को ही बचाने का कार्य किया जा रहा है। विशेष रुप से बिजली विभाग के अभियंताओं के रवैया से लोगों में काफी नाराजगी है आम जनता का दर्द है कि बिजली चेकिंग के नाम पर आए दिन अभियंता व यही उपभोक्ताओं संग बदतमीजी कर रहे हैं । यहां तक कि विरोध जताने पर सीधे सरकारी कार्य में बाधा डालने के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया जा रहा है । अब तो जनप्रतिनिधि भी बेलगाम नौकरशाही के तानाशाही रवैया की शिकायत कर रहे हैं जब सत्ता पक्ष से जुड़े लोगों के जन सुनवाई योगीराज में नहीं हो रही है तो आम जनता की बात ही करना बेमानी है । इसी क्रम में प्रदेश में भाजपा सरकार की सहयोगी पार्टी भाजपा की ओर से जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री के खिलाफ मोर्चा खोलने की घोषणा कर दी गई 4 जुलाई को डीएम कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे प्रदर्शन की अगुवाई खुद कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर करेंगे दरअसल भासपा जिला अध्यक्ष रामजी राजभर हो उनके भाई के खिलाफ कानून गो की तारीफ पर एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रशासन की इस रवैया से भासपा- कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है अब आप आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं कि जिले में प्रशासनिक अमला की स्थिति क्या है प्रशासन की तानाशाही के खिलाफ प्रदेश के कैबिनेट मंत्री को जमीन पर उतर कर मोर्चा खोलेंगे । इसी क्रम में जिलाधिकारी के तरफ द्वारा मनमाने ढंग से कार्य किए जा रहे हैं जैसे कि मरदह थाना के भोजापुर में राशन कार्ड वितरण में वर्षों से दादरी और मारपीट कर के साथ ही गरीब को मारपीट कर बर्बरतापूर्वक हत्या करने के आरोपी जेल गए कोटेदार की दुकान पिता पुत्र दोनों के नाम से वर्षों से चल रही थी हत्या के आरोप में जेल जाने के बाद भी पुनह बहाल कर दी गई राशन कार्ड धारक भय बस हत्या आरोपी के यहां 10 महीनों से का राशन लेने नहीं जा रहा है। 2. सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरित दर्जनों प्रार्थना पत्र डीएम ग़ाज़ीपुर को दिया कोई कार्रवाई तो दूर जांच तक नहीं की गई गरीब मायूस एवं दहशत में हैं। मरदह थाना के भोजापुर बगही गांव में राशन कार्ड वितरण में वर्षो से धांधली और मारपीट करने के साथ ही गरीब की मार पीट कर बर्बरता पूर्वक हत्या करने के आरोपी जेल गये कोटेदार की दुकान पिता एवं पुत्र दोनों के नाम से वरषो से चल रही थी ।हत्या के आरोप में जेल जाने के बाद भी पुनः बहाल कर दी गयी । राशनकार्ड धारक भय बस हत्या आरोपी के यहाँ महीनों से राशन लेने नही जा रहे है ।सैकड़ो ग्रामीणों द्वारा सयुक्त हस्ताछरित दर्जनो प्राथना पत्र डीएम गाजीपुर को दिया ।कोई कार्यवाही तो दूर जांच तक नही की गयी ।गरीब मायूस एवं दहशत में है। 2- गाजीपुर के मरदह ब्लाक में चार वर्षो से कार्यरत सपा कार्यकर्ता की तरह कार्य कर रहे ए बी एस ए धनपत यादव जो रिश्वतखोरी के आरोप में निलंबित रह चूका है । 20 टीचरो को स्कुल न जाने के एवज में प्रति माह 10 हजार रुपया वसूली का कार्य करता है ।प्रेरको से रिश्वत वसूली सहित रिश्वतखोरी के दर्जनों प्रकरणों में पचासों कर्मचारियों के डी ऍम को बार बार प्राथना पत्र देने पर भी भर्ष्ट अधिकारी को बचाते रहे है ।इसके रिश्वतखोरी में डी ऍम भागीदार है। 3 - चकबन्दी प्रक्रिया में गरीब किसानों से रिश्वत लेकर चक मापने में बड़े पैमाने पे धांधली करने वाले कानूनगों लेखपाल की शिकायत करने ेपर कोई कार्यवाही नही की गयी और गरीबो के हक की आवाज उठाने वाले भासपा के जिलाध्यछ रामजी राजभर पर ही कानूनगों को द्वारा डी ऍम गाजीपुर के सह पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर गरीबो की आवाज दबाने एवं भ्र्ष्टाचार का संरचण डी ऍम गाजीपुर द्वारा किया जा रहा है 4,-प्रदेश में सरकार बद लने के बाद भी हर सराकरी कार्यालय में डी ऍम के भागीदारी से भ्र्ष्टाचार चल रहा है खुलेआम कर्मचारी रिश्वत मांग रहे है। गाजीपुर में फोर लेन और सिक्स लेन में गयी जमीन के मुआवजे में बड़े पैमाने में धांधली एवं रिश्वतखोरी राजस्व कर्मी डीऍम के सरछण में कर रहे इस कमेटी का अध्यछ डी ऍम है। गाजीपुर रजिस्ट्री कार्यालय में लाखों रूपये रोज रिश्वत डी ऍम द्वारा वसूली कराया जा रहा है ।मनरेगा योजना में 90 फीसदी तक भुगतान फर्जी हो रहा है इसके जिले के अध्यछ डी ऍम है। हाईस्कूल एवं इंटर के परीछा केंद्र बनाने में पूर्व में बड़े पैमाने में धांधली कर लाखो की उगाही डी ऍम एवं जिला विद्यालय निरिछक द्वारा की गयी। मध्यान भोजन एवं ड्रेस वितरण में बी एस ए के मिलीभगत से लाखों का घपला किया गया है । गाजीपुर में फोर लेन और सिक्स लेन में गयी जमीन के मुआवजे में बड़े पैमाने में धांधली एवं रिश्वतखोरी राजस्व कर्मी डी ऍम के सरछण में कर रहे इस कमेटी का अध्यछ डी ऍम है। गाजीपुर रजिस्ट्री कार्यालय में लाखों रूपये रोज रिश्वत डी ऍम द्वारा वसूली कराया जा रहा है ।मनरेगा योजना में 90 फीसदी तक भुगतान फर्जी हो रहा है इसके जिले के अध्यछ डी ऍम है। हाईस्कूल एवं इंटर के परीछा केंद्र बनाने में पूर्व में बड़े पैमाने में धांधली कर लाखो की उगाही डी ऍम एवं जिला विद्यालय निरिछक द्वारा की गयी। मध्यान भोजन एवं ड्रेस वितरण में बी एस ए के मिलीभगत से लाखों का घपला किया गया है । भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ओम अरुण राजभर का कहना है कि भ्रष्ट जिलाधिकारी के खिलाफ पार्टी की मुहिम जारी रहेगी उनके पिताजी और कैबिनेट मंत्री इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत करा चुके हैं अगर जिलाधिकारी को नहीं हटाया गया तो यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगा। वहीं डीएम संजय खत्री का कहना है कि कैबिनेट मंत्री के विषय में मुझे कुछ भी कहना नहीं है मुख्यमंत्री के निर्देश पर विकास कार्यों को गति दी जा रही है