जिले में दो हत्याओं से मची सनसनी
गाजीपुर। जिले के दो थाना क्षेत्रों में दो युवकों की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन जारी की जा रही है। प्राप्त जानकारी अनुसार रेवतीपुर थाना क्षेत्र के नगदिलपुर कामाख्या मार्ग पर एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पुलिस पहुंचकर छानबीन में जुट गयी। पुलिस के अनुसार बक्सर जिले के राजपुर गांव निवासी अतुल 35 वर्ष अपने गांव के ही एक महिला के पुत्र के साथ रेवतीपुर थाना क्षेत्र के नगदिलपुर गांव में झाड़फूंक कराने आया था। सोमवार की सुबह गांव के रोड किनारे अतुल का शव मिला जिसके शरीर पर धारदार हथियार से चोट के निशान पाये गये। इस मामले में रवतीपुर थानाध्यक्ष सुशील यादव ने बताया कि मामला अवैध संबंध का लग रहा है जिसके चलते इसकी हत्या की गयी है। मामले की जांच की जा रही है। दूसरी घटना शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अज्ञात 40 वर्ष का हत्या कर शव अंधऊ गांव के सड़क किनारे पड़ा मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना जंगीपुर व कोतवाली पुलिस को दे दी। मौके पर दो थाने की पुलिस पहुंच गयी। लेकिन घटना स्थल कोतवाली क्षेत्र का है। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और छानबीन की जा रही है।