गाजीपुर के एसपी के घर आया नन्हा मेहमान
गाजीपुर के एसपी के घर आया नन्हा मेहमान new delhi। गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा की पत्नी को पटना में पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। बीते 16 अप्रैल को पटना के हास्पीटल में उनकी पत्नी ने स्वस्थ्य पुत्र को जन्म दिया। जैसे ही यह खबर जिले की खाकी को लगी तो पूरे जिले में जश्न का माहौल है। जिले के थानेदार एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। एसपी ने बताया कि नए मेहमान का आगमन हुआ है। जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ्य है। इस समय पत्नी भी जिले में मौजूद है। बेटे का नाम अभिवान रखा गया है। बतादें कि एसपी की पत्नी आईआरएस सेवा में है और पटना में तैनात हैं। मूल रूप से पश्चिम बंगाल के निवासी एसपी का परिवार वर्तमान समय में असोम में अपना मकान बनाकर रहता हैं। वह बीते एक वर्ष से जिले में तैनात हैं। तैनाती के दौरान कई ऐसी बड़ी घटनाएं घटी जिसके चलते उनके सामने चुनौती भी आई लेकिन हर चुनौनियों का सामना डट किया। सौ से अधिक घटनाओं का उन्होंने अपने कार्यकाल में पर्दाफाश किया।