छोटी सी कंपनी,CMD के खजाने में माल अपार
कोलकाता। यह महाशय कोई गुजरे जमाने के राजा-महाराजा या उनकी औलाद नहीं हैं, बडे उद्योगपति भी नहीं हैं, मगर इनका खजाना इतना बडा है कि आप गिनते हुए ही हांफ जाओगे। इनके पास 12 राज्यों में 700 एकड से ज्यादा जमीन, 23 होटेलें और लगभग 150 कारों का बेडा है, जिनमें दर्जनभर इंपोर्टेड लग्जरी कारें हैं। साथ ही इनके पास देशभर में 900 ब्रांच ऑफिसेज हैं, 3,078 बैंक अकाउंट्स हैं और पता नहीं क्या-क्या हैं। अगर गिनना शुरू करेंगे तो इनकी चल और अचल संपत्ति की लिस्ट इतनी लंबी निकलेगी कि पढते-पढते थकान होने लगेगी।
ये चीजें या संपत्तियां भारत के पूर्वी इलाके की सबसे बडी चिट फंड कंपनी रोज वैली ग्रुप के सीएमडी या यूं कहें कि उसके मालिक गौतम कुंडू की हैं। इन सबका पता एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट (ईडी) की जांच में चला है। एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट को रोज वैली स्कैम की जांच में कुंडू के पास बहुत सी जमीनें और दूसरे ऎसेट्स होने के बारे में पता चला है। इस जांच एजेंसी के पास मौजूदा रिकॉड्र्स को सही मानें तो कुंडू का साम्राज्य पश्चिम बंगाल, उडीसा, बिहार, असम, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा, झारखंड और आंध्र प्रदेश तक फैला है।
हालांकि ईडी ने अभी उन प्रॉपर्टी का ही हिसाब किताब लगाना शुरू किया है, जिनका ब्योरा उसको मिल चुका है लेकिन जांचकर्ताओं का दावा है कि इस मामले में तो अभी उनको हाथी के पैर के तलवे जितनी संपत्ति की जानकारी मिली है। उनका दावा है कि कुंडू के पास कम से कम 1000 एकड जमीन हो सकती है। फिलहाल वे जमीनों में हुए कुंडू के इन्वेस्टमेंट के वेरिफिकेशन में जुटे हैं और अब तक वे लगभग 700 एकड जमीन के बारे में वेरिफिकेशन कर पाए हैं।
रोज वैली ग्रुप ऑफ कंपनीज ने पिछले कुछ वर्षों में लगभग 15,400 करोड रूपये जुटाए थे। यह रकम शारदा ग्रुप की तरफ से पश्चिम बंगाल, बिहार और उडीसा के लोगों से जुटाई गई रकम से कम से कम छह गुना ज्यादा है। पता चला है कि रोज वैली ग्रुप के खिलाफ आई शिकायतों की जांच कर रहे ईडी ने कंपनी के सॉफ्टवेयर और बैंक डेटा को एक्सेस कर लिया है। कंपनी के डेटा की स्टडी से पता चला है कि ग्रुप ने अपनी स्कीमों की मैच्योरिटी पर सिर्फ 900 करोड रूपये ही वापस लौटाए थे। ईडी के ईस्ट रीजन के स्पेशल डायरेक्टर योगेश गुप्ता ने इकनॉमिक टाइम्स को बताया कि जांच एजेंसी मामले में पहले ही चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। अब वह मामले में एक सप्लिमेंटरी चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है।