ट्रैफिक पुलिस से तंग आकर इस शख्स ने हेलमेट पर ही...
गया। जब आप सडक पर वाहन लेकर निकलते है तो ट्रैफिक पुलिस वाले गाडी के कागजात मांगते है। कुछ ट्रैफिक पुलिस वाले काग़जात पूरे ना होने पर उगाही भी करते हैं। गया में हर चौक-चौराहे पर हो रही चेकिंग और कागज़ात दिखाते परेशान एक शख्स ने इससे निपटने के लिए नायाब तरकीब निकाली। पितामहेश्वर मुहल्ले के श्रवण केसरी ने ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस पेपर और ऑनर बुक की फोटो कॉपी ही अपने हेलमेट पर चिपका ली है।
श्रवण का कहना है कि दिन में ना जाने कितनी बार कागजात दिखाने की मांग की जाती है। आखिर कितनी बार दिखाएं। श्रवण के मुताबिक उनकी तरकीब काम कर रही है और उनका समय भी बच रहा है। अब ट्रैफिक पुलिस वाले जहां भी श्रवण को रोकते हैं तो वो सिर झुका कर हेलमेट पर चिपके कागज़ दिखा देते हैं।
दरअसल इन दिनों ट्रैफिक के नियमों का पालन कराने के लिए सख्ती से अभियान चलाया जा रहा है। इस वजह से शहर में हेलमेट बेचने वाले दुकानदारों की भी चांदी हो गई है। लाइसेंस और इंश्योरेंस के कागज़ बनाने वाले एजेंट भी शहर में सक्रिय हो गए हैं।