महिला बॉडी बिल्डिंग का उभरता नाम : अश्विनी वासकर

जो लोग यह सोचते हैं कि बॉडी बिल्डिंग बनाना सिर्फ पुरुषों का ही शगल है उनके लिए अश्विनी वासकर एक शानदार जवाब है। अश्विनी का नाम अब किसी से अपरिचित नहीं रहा। अश्विनी की पहचान सफल और सशक्त प्रतिस्पर्धी बॉडी बिल्डर के तौर पर उभरी है। अश्विनी मूलतः महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले की निवासी हैं।

32 वर्षीया अश्विनी ने अब तक प्रचलित तमाम मिथकों को पीछे छोड़ते हुए इस क्षेत्र को अपनाया है। इस क्षेत्र में उनका आना एक सुखद संयोग है। जब उन्होंने इसे अपना करियर बनाना चाहा तब भी उनका अपना एक सुरक्षित करियर था। एक सफल बॉडी बिल्डर बनने के लिए अश्विनी ने मत्स्योपादन का पूर्णकालिक कार्य छोड़ दिया।

बतौर बॉडी बिल्डिंग प्रशिक्षक अपने काम से प्रसन्न अश्विनी बताती है कि पहले मैं अपनी बॉडी को लेकर खुश नहीं थी। लेकिन आज जिस तरह की मेरी बॉडी बनी है उस तक पहुंचना भी कोई सरल रास्ता नहीं था। अपने फिगर को शेप में लाने के लिए बहुत ही मुश्किल वेटलिफ्टिंग रूटीन और हाई प्रोटीन डाइट के सहारे मैंने अपना अतिरिक्त वजन कम किया और मसल्स बनाना आरंभ किया।

जब अश्विनी ने यह क्षे‍‍त्र अपनाया तो विरोध वैसा सामने नहीं आया जैसा कि सोचा जा रहा था बॉडी बिल्डिंग से इतर विरोध या हलचल इस बात की अधिक थी कि इसके लिए पहनी जाने वाली ड्रेस अजीब सी है।

बकौल अश्विनी : मैं सचमुच बहुत मोटी थी। फिटनेस को मेंटेंन करने के लिए मैंने जिम ज्वॉइन किया। उत्साह में आकर मैंने भारी वजन उठाया और हाइ प्रोटीन डाइट ली.. परिणाम यह हुआ कि मैंने वजन तो कम कर लिया पर मेरा शरीर बहुत मजबूत हो गया। फरवरी 2013 में जब मैं एक पुरुषों की बॉडी बिल्डिंग कांपीटिशन में पहुंची तो यकायक ख्याल आया कि यह भी एक करियर ऑप्शन हो सकता है। मैं ना सिर्फ उन प्रतिभागियों को देखकर रोमांचित हुई बल्कि खुद को लेकर भी यह कल्पना मुझे खुशी से भर देने वाली थी।



अन्य समाचार