राकेश सिंह बने सवर्ण विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष

0परिवहन विंग की सौंपी गई जिम्मेदारी, लोगों में खुशी

0परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाएंगे आवाज

0रोड टैक्स देने के बाद टोल टैक्स लेने बंद करे सरकार

0पूरे प्रदेश में टोल टैक्स के खिलाफ चलेगा अभियान

प्रयागराज। सवर्ण विकास मंच के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सुधीर कुमार दूबे ने गाजीपुर जनपद के कासिमाबाद ब्लाक के मिर्जापुर गांव निवासी एवं पूर्व ब्लाक स्व. जयप्रकाश सिंह के पुत्र राकेश सिंह बुच्ची को सवर्ण विकास मंच परिवहन विंग का उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

उनसे अपेक्षा की गई है कि जल्द से जल्द पूरे प्रदेश में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति करके सूची केंद्रीय कार्यालय प्रयागराज को अवगत कराएं। ताकि रोड टैक्स के बाद देश में लिए जा रहे टोल टैक्स के मामले में जनता को अवगत कराया जा सके। किस तरह से सरकार रोड टैक्स लेने के बाद टोल टैक्स वसूल रही है।

यह पूरे देश में बड़ा मुद्दा है। जब हम गाड़ी खरीदते हैं तो गाड़ी का 15 वर्ष के लिए रोड टैक्स जमा कर देते हैं। सरकार हमसे अच्छे रोड़ देने के नाम पर यह पैसा एक बार ही वसूल कर लेती है। बावजूद इसके हर 50 किलोमीटर पर सरकार टोल टैक्स वसूल कर रही है। इसके लिए बड़ा माहौल तैयार होना चाहिए।

राकेश सिंह बुच्ची को प्रदेश अध्यक्ष परिवहन विंग का बनाने के बाद जानकारी देते हुए सुधीर कुमार दूबे ने बताया कि सवर्ण विकास मंच एक गैर राजनीतिक संगठन है। यह संगठन पूरे भारत देश में काम कर रहा है। इसका एक मात्र उद्देश्य है कि राजपूत, ब्राम्हण, भूमिहार कायस्थ और मुसलमानों को एक मंच पर लाकर उनका अधिकार दिलाना है। इसके लिए लगातार काम किया जा रहा है।

इस संगठन की सबसे बड़ी खूबसूरती यह है कि देश के हर परिवार के बच्चों को उच्च शिक्षा से लेकर प्राइमरी शिक्षा ग्रहण कराने के लिए 5 लाख का एजुकेशन कार्ड मांगा जा रहा है। यह कार्ड किसी भी स्कूल कालेज में काम आएगा। जिस दिन यह कार्ड केंद्र सरकार लागू कर देगी उस दिन ही हमको सच्ची आजादी मिल जाएगी। जिस देश की शिक्षा व्यवस्था महंगी हो, गरीबों को पढ़ने की छूट न हो। एमबीए से लेकर एमबीबीएस के नाम पर लाखों रूपये फीस की वसूली हो।

उस देश के गरीब गरीब ही रह जाएंगे और अमीर लगातार अमीर होते रहेंगे। इसलिए एजुकेशन कार्ड हमारा मौलिक अधिकार है। इस पर हमको चाहिए कि हर मतदाता किसी भी दल को वोट करे, मगर वोट करने से पहले पार्टियों के नेताओं और कार्यकर्ताओं से यह सवाल तो कर ले कि क्या आप हमारे बच्चों को पढ़ाने के लिए एजुकेशन कार्ड पांच लाख का दिलाएंगे। आप चुनाव जीत जाएंगे तो क्या संसद में इसकी आवाज उठाएंगे। यह बड़ा सवाल है। जिस पर देश के हर मतदाताओं को बोलने का हक है। उधर राकेश सिंह बुच्ची ने प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर खुशी का इजहार किया है। कहा है कि निश्चित तौर पर यह बड़ी जिम्मेदारी है।

कोशिश पूरी होगी कि एआरटीओ कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने के लिए वाहन स्वामियों को जागरूक करके एक मंच पर लाया जाएगा। रोड टैक्स देने के बाद टोल टैक्स वसूलना पूरी तरह से गलत है। इसका हर वाहन स्वामी विरोध करना शुरू करे। चुनाव बाद हम लोग बड़े पैमाने पर काम करेंगे। साथ ही सरकार को भी इस पर ध्यान देना पड़ेगा। जनता पर टैक्स बोझ दिन प्रतिदिनि बढ़ता जा रहा है। जिससे गरीबों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।



अन्य समाचार