अफजाल के बयान से पत्रकारों में भारी रोष

0गाजीपुर की मीडिया को गोदी मीडिया कहने से शर्म करें सांसद अफजाल अंसारी

01 मई को पत्रकार वार्ता के दौरान लोहिया भवन पर पत्रकारों को कहा था गोदी मीडिया

0हर जनसभाओं में पत्रकारों को गोदी मीडिया कहने से बाज नहीं आ रहे सपा प्रत्याशी

गाजीपुर। देश में पांच लाख का एजुकेशन कार्ड की मांग करने वाले सवर्ण विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गाजीपुर के वरिष्ठ पत्रकार अजीत सिंह ने सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी द्वारा गाजीपुर की मीडिया को गोदी मीडिया कहने पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर पत्रकारों को गोदी मीडिया कहने से बाज नहीं आए तो हम लोग निंदा प्रस्ताव लाने को मजबूर होंगे। वह पत्रकारों से माफी मांगें और कहें कि पत्रकारों को अशब्द भाषा का प्रयोग नहीं करेंगे।

ऐसे बद्जुबानी प्रत्याशी को जनता आने वाले चुनाव में अवश्य सबक सीखाएगी। कहा कि गाजीपुर वीर अब्दुल हमीद व महावीर चक्र विजेता रामउग्रह पांडेय की शहीदी धरती से जानी जाती है। यहां के पत्रकार क्रांतिकारी हैं। ऐसे नेताओं को का बहिष्कार भी करना जानते भी हैं। उन्होंने गाजीपुर जिले के समस्त पत्रकारों से अपील किया है कि अफजाल अंसारी की प्रेसवार्ता का खुला विरोध करें।

जो नेता पत्रकारों का सम्मान नहीं करेगा, उसका हम लोग खुला विरोध करेंगे और उसकी प्रेस कांफ्रेंस में भी नहीं जाएंगे।

सवर्ण विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार अजीत सिंह ने कहा कि पिछले दिनों एक मई को लोहिया भवन पर इंडी गठबंधन की सर्व दलीय बैठक आयोजित की गई थी। इसका कवरेज करने के लिए कुछ पत्रकार साथी लोहिया भवन पर गए थे।

पत्रकार वार्ता के दौरान अफजाल अंसारी एक पत्रकार पर आग बबूला हो गए। और कहने लगे कि तोरी सिर्फ एक महीने की नौकरी है। चुनाव बाद तू नहीं दिखबो। इसके साथ ही उन्होंने आज तक की एंकर अंजना ओम कश्यप को भी भला बुरा कहा। संबंधित पत्रकार को अफजाल अंसारी यह कहते देखे गए कि तुमको कितना पैसा उधर से मिला है।

हम अफजाल अंसारी को खुली चुनौती देते हैं कि वह बताएं कि उनकी खबरें गाजीपुर के पत्रकार प्रसारित करते हैं तो वह कितना पैसा देते हैं। पत्रकारों को बदनाम करना बंद करें। खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे। इस समय यह जिस अंदाज में बात कर रहे हैं वह लोकतंत्र पर बड़ा हमला है। गाजीपुर सहित पूरे देश के नेता अफजाल अंसारी की तरह पत्रकारों पर हमला नहीं करते हैं और पलटकर सवाल नहीं पूछते हैं।

यहां तक की उनके सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी बहुत ही सम्मान पूर्वक पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हैं। अजीत सिंह ने कहा कि पत्रकारों का सम्मान करना अफजाल अंसारी सीख जाएं तो अच्छा रहेगा। नहीं तो पत्रकारों का अपमान जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। जो जनता की समस्याओं को लेकर पत्रकार पूरे दिन जोखिम उठाते रहते हैं, उन पत्रकारों को अपमानित करना बहुत ही निंदनीय है।

ऐसे नेताओं को जनता अपने फैसले से जरूरत अवगत कराएगी। जो नेता पांच बार विधायक और दो बार सांसद रहा हो उसकी जुबान पत्रकारों को लेकर इस तरह से फिसलती रहेगी तो जनता अपना फैसला पलट दिया तो उनका सारा सपना चकनाचूर हो जाएगा।



अन्य समाचार