उधर इलाज तो इधर कर रहे थे हाथ साफ
गोराबाजार में पीएसी के जवान के घर चोरी
गाजीपुर। दबंग आवाज
नगर कोतवाली के गोराबाजार निवासी पीएसी के जवान मुहम्मद असलम के घर का रोशनदान तोड़कर चोरों ने शुक्रवार की रात करीब साढ़े तीन लाख नकदी व लाखों रुपये के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। अगले दिन जानकारी होने पर पीड़ित परिवार ने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसको लेकर परिवार में दहशत का माहौल है।
मुहम्मद असलम की मां नाजिया बेगम की तबीयत रात में अचानक खराब हो गई। परिवार के लोग उन्हें उपचार के लिए वाराणसी ले गए। घर में ताला बंद था। इसी बीच मौका पाकर चोर रोशनदान तोड़कर कमरे में प्रवेश किए और आलमारी में रखे आभूषण व नकदी पर हाथ साफ कर दिए।
सुबह आसपास के लोग रोशनदान टूटा देखकर इसकी सूचना असलम के घरवालों को दी। वे मौके पर पहुंचे और चोरी हुए सामानों का आंकलन कर तहरीर दी। शहर कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।