झारखंड की मंत्री ने पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम दे डाली श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। झारखंड की शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने कोडरमा में एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की माला चढी तस्वीर पर तिलक कर उन्हें "श्रद्धांजलि" दे डाली। टि्वटर पर शेयर की गई तस्वीर को लेकर विवाद हो गया है। जीवित और स्वस्थ पूर्व राष्ट्रपति कलाम पर इस प्रकार से राज्य की एचआरडी मंत्री नीरा यादव के हाथों माला चढी तस्वीर पर तिलक लगाना निंदनीय कहा जा रहा है।

बताया जा रहा है कि एक स्कूल के कार्यक्रम में राज्य की मंत्री बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थीं। वहीं इस कार्यक्रम में यह वाइरल हुई तस्वीर को खींचा गया था। वहां के अखबारों में यह तस्वीर छपी थी। इस तस्वीर के वाइरल होने के बाद तमाम लोग मंत्री जी पर जोक कस रहे हैं। खबरों के अनुसार बीजेपी विधायक मनीष जायसवाल और स्कूल के शिक्षक उमेश प्रसाद व तमाम अन्य इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। विवाद के बाद नीरा यादव ने कहा कि उन्होंने चित्र पर केवल तिलक लगाया था। चित्र पर माल्यार्पण पहले किया गया था। साथ ही उनकी सफाई है कि उन्होंने कोई श्रद्धांजलि नहीं दी।



अन्य समाचार