सिंघम ने नारी शक्ति के लिए कही बड़ी बात
पुरुषों की बराबरी में चलने लगी है महिलाएं: सीडीओ
0 यूबीआई के वूमेन टेलर बैच का समापन
ग़ाज़ीपुर। दबंग आवाज
जिले के अग्रणी बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संचालित यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरटीआई मैदान में चल रहे वूमेन टेलर के बैच का समापन मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने गुरूवार को किया। प्रशिक्षिओं को प्रमाण पत्र एयर पारितोषिक वितरण किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया। साथ ही महिलाओं से अपील किया कि आज के समय में आर्थिक स्वावलंबन होने से सामाजिक स्तर बढ़ता है।
अपितु परिवार चलाने में भी उनका सहयोग रहता है। आज के समय में आवश्यकता है पुरुषों के साथ चलने की। इस अवसर पर प्रशिक्षिओं द्वारा बनाये गए ड्रेस पर उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रसंशा की। साथ ही संस्थान द्वारा किये जा रहे प्रयासों की भूरी भूरी प्रसंसा की गई।
इस अवसर पर उप क्षेत्र प्रमुख मनोज बर्णवाल पूर्व वित्तीय सलाहकार श्री बीएन आर गुप्ता संकाय प्रमुख सुशांत श्रीवास्तव ट्रेनर ज़ेबा अंजुम उपस्थिति थी। अंत में धन्यवाद प्रस्ताव संस्थान के निदेशक श्री बिनोद प्रसाद शर्मा द्वारा किया गया। साथ ही ये आश्वस्त किया कि यह संस्थान ज़िले के बेरोजगार लोगों को बेहतर प्रशिक्षण प्रदान करेगा।