कोटेदारों के लिए अहम खबर

मैनुअल ही इस माह का राशन होगा वितरण

गाजीपुर। दबंग आवाज

जिला पूर्ति अधिकारी कुंवर देवेंद्र प्रताप सिंह निर्णय लिया है कि जनहित को देखते हुए नवम्बर माह का खाद्यान्न पीओएस मशीन से नहीं वितरित किया जाएगा। क्योंकि कनेक्टिविटी की समस्या होने के कारण कोटेदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह दिक्कत पिछले माह भी थी।

इसको लेकर लगातार जिलाधिकारी के साथ ही जिला पूर्ति अधिकारी को शिकायतें मिली थी। शिकायतों को देखते हुए जिला पूर्ति अधिकारी ने जिलाधिकारी को पूरे मामले की जानकारी दी। जिलाधिकारी के निर्देश पर दीपावली को देखते हुए मैनुअल ही इस माह का वितरण किया जाएगा।

बता दें कि जिले में 1500 से अधिक कोटे की दुकानें संचालित हैं। मौजूदा समय में नगरीय क्षेत्र को छोड़कर ग्रामीण क्षेत्रों में भी पीओएस मशीन का वितरण किया गया था। शासन का निर्देश था कि राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए मशीन से राशन का वितरण किया जाएगा।

इस दौरान राशन कार्ड धारक आयेंगे तभी उसको राशन मिलेगा। लेकिन कनेक्टिविटी की समस्या होने के कारण यह दिक्कत आ रही है। इसको ध्यान में रखकर जिला पूर्ति अधिकारी ने मैनुअल वितरण का निर्देश दिया दिया है। आवाज को जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि सभी कोटेदारों को मैनुअल वितरण के आदेश दिए गए हैं।

कनेक्टिविटी की समस्या को हर हाल में जल्द ही दूर कर लिया जाएगा। कोटेदार समय सीमा के भीतर खाद्यान्न का सत्यापन कराकर वितरण की कार्रवाई सुनिश्चित करें। कहीं भी वितरण में लापरवाही मिली तो संबंधित कोटेदार के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।



अन्य समाचार