गरीबों के लिए राबिन हुड बने सिंघम
0जिले में 325 कुष्ठरोगी चिंहित, सीडीओ के प्रयास को सराहा
0आवास, पेंशन, शौचालय और हेल्थ कार्ड की मिलेगी सुविधा
गाजीपुर। इसे जिलाधिकारी की प्रेरणा मानिए या फिर सीडीओ हरिकेश चैरसिया की दरिया दिली। भले ही प्रदेश सरकार वनवासी समुदाय के विकास को लेकर फिक्रमंद है लेकिन गाजीपुर के सीडीओ हरिकेश चैरसिया जो अब गरीबों और शोषितों के लिए राबिन हुड बन चुके हैं।
उन्होंने एक ऐसे वर्ग को अपनाकर विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की मुहिम शुरू की है जिनको परिवार के लोग अपनाने से कतराते हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं कुष्ठरोगियों की। सीडीओ के चलते इन कुष्ठरोगियों की किस्मत चमकाने जा रही है।
आवास, शौचालय, आयुष्मान भारत से बीमा, मेडिकल चेकअप और पेंशन देने के लिए 325 कुष्ठरोगियों को चिंहित किया गया है।
सीडीओ हरिकेश चैरसिया बताते हैं कि करीब एक माह पहले वह जिलाधिकारी के निर्देश पर जमानियां क्षेत्र में वनवासी बस्तियों का हाल जानने के लिए निकले थे। इस दौरान उन्हें रास्ते में एक कुष्टरोगी मिला। जिसके पूरे शरीर में यह रोग हुआ था।
उसके पास अपना घर नहीं था। खाने को भोजन नहीं थे। इस तरह की तमाम समस्याओं को लेकर सीडीओ से मिला तो उनका दिल तड़पने लगा। इसके बाद संबंधित अधिकारियों को फोन करके सीडीओ ने उसे जरूरी सुविधाएं दिलाईं और वहां से चल दिए। रास्ते में उन्होंने मन में संकल्प लिया कि क्यों न इन कुष्ठ रोगियों के लिए कुछ सोचा जाए।
इसके बाद पूरे जिले के कुष्ठ रोगियों की सूची दिव्यांग विभाग से तैयार कराई। सोमवार को दिव्यांगजन कार्यालय का लिपिक सुहेल लेकर पूरी सूची सीडीओ के पास पहुंचा तो उसका अवलोकन करने के बाद उन्होंने कहा कि इनके स्वास्थ्य की जांच कराई जाएगी। इन कुष्ठ रोगियों को आवास, शौचालय, पेंशन, आयुष्मान भारत से बीमा और मेडिकल चेकअप कराने के बाद हेल्थ कार्ड जारी किया जाएगा।
सीडीओ ने बताया कि उनका सपना है कि गरीबों के चेहरे पर मुस्कान उभरे। इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसमें डीएम सर की भूमिका हमेशा से प्रेरणादायी रही है। इसलिए तो 325 कुष्टरोगियों को चिंहित करके उनको सरकार की कल्याणकारी सुविधाओं से आच्छादित किया जाएगा।