नीतीश से मिले शत्रुघ्न सिन्हा बताया ‘विकास पुरुष’
पटना, 26 जुलाई | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से दिल्ली लौटने के कुछ ही घंटों बाद अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की. उन्होंने नीतीश को सबसे बड़ा ‘विकास पुरुष’ करार दिया. शत्रुघ्न की नीतीश से मुलाकात वेटनरी कॉलेज मैदान में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान हुई थी. इसके बाद वह शनिवार रात नीतीश के आवास पहुंचे और उनसे मुलाकात की.
नीतीश से मुलाकात के बाद सिन्हा ने उनके विकास कार्यो की तारीफ करते हुए शनिवार को संवाददाताओं से कहा “सही मायने में नीतीश ही सबसे बड़े विकास पुरुष हैं. वह देश के सबसे बुद्धिमान मुख्यमंत्री हैं.” मुजफ्फरपुर की रैली में मोदी द्वारा मुख्यमंत्री पर लगाए आरोपों के विषय में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को इससे बचना चाहिए. नीतीश और सिन्हा की इस मुलाकात को राजनीतिक गलियारे में काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व नीतीश ने सिन्हा से हमदर्दी जताते हुए कहा था कि भाजपा उनका इस्तेमाल सिर्फ चुनाव में ही करती है. आईएएनएस