केंद्र निर्धारण को लेकर डीआईओएस ने जारी किया फरमान

06 सितम्बर तक समस्त सूचनाएं करें प्रेषित

गाजीपुर। डीआईओएस ओपी राय ने जिले के समस्त प्रधानाचार्य व प्रधानाचार्या एवं प्रधानाध्यापक व प्रधानाध्यापिका समस्त राजकीय, वित्तपोषित एवं स्ववित्तपोषित इण्टर कालेज हाईस्कूल को एक एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने साफ कहा है कि बोर्ड परीक्षा के केंद्र निर्धारण को लेकर जो शासनादेश निर्गत किया गया है। उसी के अनुपालन में समस्त सूचनाएं प्रेषित की जाए।

उ.प्र.माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा परिषदीय हाईस्कूल इण्टर परीक्षा 2020 के परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण हेतु आधारभूत सूचनाएं अपलोड करने, जीपीएस टैगिंग मैपिंग तथा उन्हें जि.वि.नि. कार्यालय में जमा करने का शासनादेश निर्गत करते हुए अन्तिम तिथि 6 सितम्बर तक निर्धारित किया गया है।

कहा कि आदेश आपको प्रेषित करते हुए शतप्रतिशत शुद्ध एवं समयबद्ध निस्तारण अपेक्षा की गई है। समस्त प्रधानाचार्य उक्त आदेश का सम्यक अनुपालन सुनिश्चित करें और अन्तिम तिथि का इंतजार किए बिना तत्काल आधारभूत सूचनाएं आनलाइन अपलोड करें तथा जीपीएस टैगिंग मैपिंग करें। सूचनाएं पूर्णतया शतप्रतिशत सही भरें तथा उसकी हार्डकॉपी 6 सितम्बर के पूर्व कार्यालय में जमा करें।

आधारभूत सूचनाएं 6 सितम्बर तक अपलोड न करने वाले विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र नहीं बनाया जाएगा तथा उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक मान्यता प्रत्याहरण की कार्यवाही की जाएगी। आधारभूत सूचनाओं की प्रगति के सम्बंध में जनपद के राजकीय, वित्तपोषित एवं स्ववित्तपोषित विद्यालयों समस्त प्रधानाचार्यों की एक

आवश्यक बैठक 3 सितम्बर को दोपहर 1 बजे से स्वामी सहजानंद महाविद्यालय के सभागार में होगी। बैठक में समस्त प्रधानाचार्य सूचनाओं के साथ स्वयं प्रतिभाग करें। किसी प्रतिस्थानी को कदापि न भेजें।



अन्य समाचार