तीन महिला कांवडियों को ट्रक ने रौंदा

पटना। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में रविवार को हुए एक सडक हादसे में तीन महिला तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और अन्य चार लोग घायल हो गए। पुलिस का कहना है कि तीर्थयात्री मुजफ्फरपुर से प़डोसी जिले वैशाली जा रहे थे। वहीं 70 किलोमीटर दूर फकूली चौक पर तीन महिला कांवडियों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया।

हादसे के बाद लोगों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया और दुर्घटना के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया। जनाक्रोश को देखते हुए मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के निलंबन का आदेश दिया। (IANS)



अन्य समाचार