मोदी ने किया कृषि शोध संस्थान का शिलान्यास, बोले...

रांची। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को झारखंड के हजारीबाग में बनने जा रहे सबसे बड़े भारतीय कृषि शोध संस्थान का शिलान्यास करते हुए कहा...

* इस अनुसंधान केंद्र का फायदा दक्षिण बिहार के किसानों को भी मिलेगा। * खेती को किसानों के नसीब पर छोड़ किया गया। * भारत आज कृषि विकास के क्षेत्र में बहु‍त पीछे है। * पीएम मोदी ने बरही में रखीं कृषि शोध संस्थान की नींव। * इस अत्याधुनिक शोध संस्थान में तीन स्नातकोत्तर कोर्स होंगे जो बागवानी एवं वानिकी, प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंध एवं उसका उपयोग तथा प्रजातीय आधार पर फसल सुधार एवं संरक्षण विषयों में होंगे। * इस संस्थान में होने वाले शोध से झारखंड और पूर्वी भारत के किसानों को खेती की नई तकनीकों की जानकारी मिलेगी और उनकी समस्याओं का निदान किया जाएगा। * कार्यक्रम में झारखंड में लगने वाले एक अल्ट्रा मेगा इंटीग्रेटेड स्टील कारखाने के निर्माण के समझौता पत्र पर भी हस्ताक्षर किए जाएंगे। * समझौता पत्र पर केंद्र सरकार और झारखंड सरकार के साथ एनएमडीसी हस्ताक्षर करेंगे।



अन्य समाचार