नीतीश कुमार ने बिहार को दिखाए मुंगेरीलाल के सपने
नीतीश कुमार ने पटना स्वाभिमान रैली में फिर से पांच साल पहले किये गए वादे दोहराये। उन्होंने वादा किया कि केवल एक साल में बिहार के सभी घरों में बिजली पहुंचा देंगे और अगले पांच वर्षों में बिहार के सभी घरों में नल का पानी पहुंचा देंगे। उनकी सरकार आने के बाद सभी सड़कों और गलियों को पक्की कर देगी। इसके अलावा सभी छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड देंगे जिससे वे किसी भी बैंक से 4 लाख का लोन ले सकेंगे। इस लोन पर हम 3 फीसदी की सब्सिडी देंगे। इसके अलावा छात्रों को स्वयं सहायता भत्ता देंगे। उन्होंने सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटीज में फ़ी वाई फाई सुविधा देने का भी ऐलान किया। उन्होंने अगले पांच वर्षों में बिहार के विकास पर करीब 2.5 लाख करोड़ रुपये खर्च करने का वादा किया। उन्होंने कहा कि जान भले चली जाय लेकिन उनका वचन कभी झूठा नहीं होगा। वे मोदी की तरह कभी भी झूठा वादा नहीं करते हैं।
आम जनता में यह चर्चा है की उन्होंने पांच साल पहले भी बिहार के लोगों से ऐसे ही वादा किया था। उन्होंने कहा था कि अगर पांच साल बाद बिहार को बिजली नहीं दे पाया तो वोट मांगने नहीं आऊंगा। इसके अलावा उन्होंने लालू यादव के राज को जंगलराज बताते हुए कहा था कि उनकी लालू के साथ दोस्ती कभी नहीं हो सकती। लेकिन आज बिहार में ना तो बिजली पहुँच पायी है और ना ही पानी पहुँच पाया है। लालू पर भी उन्होंने अपना बचन नहीं निभाया और आज उनके गले में बाँहें डाले घूम रहे हैं। अब देखना यह है की बिहार की जनता नीतीश कुमार के वचन पर फिर से विश्वास करती है या नहीं।