सेल में 482 पदों के लिये करें आवेदन

भारत इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) ने अटेंडेंट सह तकनीशियन (प्रशिक्षु), संचालक सह तकनीशियन (प्रशिक्षु) और ऑपरेटर सह तकनीशियन (बॉयलर ऑपरेशन) के पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इस पद के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार दिनांक 09 सितंबर 2015 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

निम्नलिखित पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं
1. अटेंडेंट सह तकनीशियन (प्रशिक्षु) : 192 कुल पद।
2. ऑपरेटर सह तकनीशियन (प्रशिक्षु) : 283 कुल पद।
3. ऑपरेटर सह तकनीशियन (बॉयलर ऑपरेशन) : 07 कुल पद।

482 कुल पद।

योग्य उम्मीदवार पदों की जानकारी, आयु सीमा, योग्यता, नियमों और अन्य शर्तो के लिए नीचे दिए गए लिंक केमाध्यम से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। http://www.sail.co.in/sites/default/files/Creative_Agency_EOI_Format.pdf



अन्य समाचार