गोली मारते हुए अपनी फोटो वॉट्सऐप पर डाला

वैसे तो अपराधियों के हौसले हर तरफ बुलंद है लेकिन मध्य प्रदेश में तो अपराधियों ने तो हद पार कर दी। मामला मध्य प्रदेश के रीवा का है। व्यापम मामले को लेकर पहले से बदनाम हो चुके इस प्रदेश के रीवा शहर में ऐसा मामला सामने आया है, जो सभी को हैरान कर रहा है। यहां के एक बदमाश ने एक व्यक्ति को गोली मारते हुए अपनी फोटो वाट्सऐप पर डाल दी है।

दरअसल, बताया जा रहा है कि रीवा के इटोरा में यूनिवर्सिटी पुलिस स्टेशन इलाके में रविवार शाम 2 गुटों में झगड़ा हो गया था, जिसमें एक गुट में शामिल गोलू ओझा नाम का व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया तो दूसरे गुट के प्रशांत मिश्रा ने उसे घायल हालत में उठाकर उनकी कनपटी पर बंदूक रखा और अपने साथी के कैमरे से कई फोटो खिंचवाई। फोटो खिंचवाने के साथ ही इसे वाट्सऐप पर भी कुछ ऐसे डाल दिया, जैसे कोई वीरतापूर्ण कार्य किया हो।

गोलू ओझा के साथी और मामले के एक चश्मदीद के मुताबिक फोटो खिंचवाने के बाद प्रशांत ने गोलू को गोली मार दी, जिसके बाद गोली की आवाज सुनकर कई लोग मौका-ए-वारदात पर पहुंचे और बदमाश प्रशांत को को पकड़कर उसकी पिटाई भी कर दी, लेकिन फोटो खींचने वाला उसका साथी फरार हो गया। बताया ये भी जा रहा है कि गोली मारने से पहले गोलू और प्रशांत में खूब बहस भी हुई थी।गोली लगने से घायल गोगू और लोगों की पिटाई से घायल प्रशांत को संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया।



अन्य समाचार