ट्विटर के साथ सुपरफास्ट वेब लिंक विकसित करने में जुटा गूगल
दुनिया भर में लेखों एवं खबरों को मोबाइल एवं स्मार्टफोन पर पढ़ने का चलन काफी बढ़ा है। इसके चलते गूगल ट्विटर और प्रकाशकों को लेखों एवं खबरों के लोड होने में कुछ सेकंड की देरी की वजह से लाखों पाठकों का नुकसान होने के साथ ही लाखों रुपये के विज्ञापन से हाथ धोना पड़ता है। ऐसे में गूगल वेब की गति तेज करके प्रकाशकों की सहायता करने के लिए एक प्रोजेक्ट में काम कर रहा है। इस प्रोजेक्ट से जुड़े लोगों ने बताया कि गूगल नए तरह का वेब लिंक और लेख स्टोरेज सिस्टम बनाने के लिए ट्विटर और द गार्जियन एवं न्यूयॉर्क टाइम्स जैसे प्रमुख समाचार प्रकाशकों के साथ काम कर रहा है ताकि ऑनलाइन समाचार लेखों और डिजिटल मैगजीन के हिस्सों को कुछ ही सेकंडों में लोड किया जा सके।
अन्य समाचार