संत रविदास की प्रतिमा क्षतिग्रस्त,ग्रामीणों में आक्रोश

गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के मसोन गांव स्थित नारायणपुर-लठ्ठूडीह संपर्क सड़क के किनारे स्थित संत रविदास की प्रतिमा को अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दी। घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। प्रतिदिन की तरह देर शाम संध्या आरती करके घर मंदिर बंदकर लोग घर चले गए और सुबह साफ सफाई के लिए आए तो देखा कि मंदिर के पास शराब की खाली बोतल पड़ी थी और संत रविदास प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई थी।

यह देख लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। सामाजिक कार्यकर्ता बबुवा राय ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया। तब जाकर माहौल शांत हुआ। उन्होंने बताया कि कुछ अराजकतत्वों ने गांव का माहौल बिगाड़ने के लिए ऐसा कृत्य किया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।



अन्य समाचार