काटजू कहे - ओवैसी मुस्लिम विरोधी, मुस्लिम भाजपा नेता गद्दार
नई दिल्ली। अक्सर हर विवादित मामले पर बोलने के लिए चर्चित सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने अब बिहार चुनाव पर बयान दिया है। जस्टिस काटजू ने शनिवार सुबह अपने ब्लॉग पर ओवैसी और भाजपा नेताओं पर तीखे और विवादास्पद बयान लिखे।
काटजू ने लिखा, मैं कभी कभी आश्चर्य करता हूं कि आखिर ओवैसी वास्तव में है क्या! क्या वह वास्तव में मुस्लिमों की सेवा करना चाहता है या फिर किसी राजनीतिक दल के आदेश पर मुस्लिम विरोधी काम कर रहा है ताकि चुनावों में मुस्लिम वोट को काटा जा सके!
उसकी वास्तविक मानसिकता जो भी हो, एक बात ओवैसी और उनके जैसे और नजमा हेपतुल्ला, शाह नवाज हुसैन, मुख्तार अब्बास नकवी, एमजे अकबर जैसे गद्दार लोग जान लें, मुसलमान को बहुत दिनों तक मूर्ख नहीं बनाया जा सकता। वे लंबे कडवे अनुभवों से सीख चुके हैं।
अन्य समाचार