एलोवेरा से चमकाएं चेहरा, महंगी क्रीम को कहें ना
एलोवेरा के फायदे आप अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए महंगी क्रीम इस्तेमाल करती हैं। जब भी कोई नया प्रोडेक्ट मार्केट में आता है तो आपको इसकी खबर जरूर होती है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि इसमें इस्तेमाल होने वाले कैमिकल्स आपके लिए हानिकारक हो सकते हैं। क्रीम की बजाए एलोवेरा स्किन के लिए ज्यादा फायदेमंद होता है। रोज एक गिलास एलोवेरा ज्यूस पीने या इसका इस्तेमाल करने से आपकी स्किन में जबरदस्त निखार आ सकता है। जहां बाजार में मिलने वाली किसी 40 ग्राम क्रीम के भी आपको मार्केट में कम से कम 50-60 रूपए देने पड़ते हैं, वहीं एलोवेरा ज्यूस आपको 10 रूपए तक ही पड़ता है।
पिंपल्स दूर करे: मार्केट में आज पिंपल्स दूर करने के लिए बहुत सी क्रीम्स और फेसवॉश उपलब्ध हैं, लेकिन इनसे इतनी आसानी से पिंपल्स ठीक नहीं होते हैं। पिंपल्स के पैदा होने का मुख्य कारण बैक्टिरिया होता है। एलोवेरा इसमें आपकी मदद कर सकता है। इसमें एंटीमाइक्रोबाइल प्रोपर्टी होती है, जो बैक्टिरिया का खात्मा करती है। इससे पिंपल्स दूर होने लगते हैं और इनके दाग भी नहीं रहते हैं।
सन टैन: सूरज से निकलने वाली पैराबैंगनी किरणें आपकी स्किन के लिए बहुत खतरनाक है। सन टैन से बचने के लिए आप सन स्क्रीन लोशन इस्तेमाल करती हैं, लेकिन तेज धूप में वे भी बेअसर हो जाता है। एलोवेरा जेल सन बर्न से लड़ने में बहुत फायदेमंद है। इसमें कूलिंग एजेंट पाया जाता है। अगर आपको सन टैन है तो सनस्क्रीन की बजाए रोज अपनी स्किन पर फ्रेश एलोवेरा जेल लगाएं। इससे स्किन की रेडनेस कम होती है और ये स्किन को धूप से बचाने के लिए एक लेयर बना देता है।
बढ़ती उम्र के निशान रोके: जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे स्किन की कसावट खोने लगती है और झुर्रियां आने लगती है। इसके लिए आप मार्केट से महंगी एंटी रिंकल या एंटी एजिंग क्रीम खरीदती है, जिसका असर कम ही हो पाता है। एलोवेरा की एंटी एजिंग प्रोपर्टी स्किन की कसावट को बनाए रखती है और दाग-धब्बों को हटाती है। इससे आप जवां बनी रहती हैं और चेहरे पर उम्र के निशान जल्दी नहीं पड़ते हैं स्ट्रेच मार्क्स और स्किन के डेड सेल्स: स्ट्रेच मार्क्स के लिए बाजार में बहुत सी क्रीम्स हैं, लेकिन उनसे वे पूरी तरह से नहीं जाते हैं। ऎसे में एलोवेरा का इस्तेमाल करें। एलोवेरा ज्यूस स्ट्रेच मार्क्स हटाने में मदद करते हैं। एलोवेरा स्किन को मॉस्चराइज रखता है और स्किन के डेड सेल्स हटाता है शेव के बाद होने वाली जलन: लड़कों को शेव करने के बाद अक्सर फेस पर जलन होने लगती है। जिसके लिए वे आफ्टर शेव का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आप एलोवेरा को भी आफ्टर शेव के रूप में यूज कर सकते हैं। एलोवेरा जेल स्किन की जलन मिटाता है और शेव करने से लगने वाले कट को भी ठीक कर देता है।