900 करोड़ का कर्ज नहीं चुकाने के मामले में माल्या के यहां सीबीआई छापे

नई दिल्ली। सीबीआई ने मदिरा किंग विजय माल्या और उनकी बंद हो चुकी कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस के आधिकारिक कार्यालयों और आवास परिसरों पर पांच जगह छापे मारे। ये छापे आईडीबीआई बैंक से लिए गए 900 करोड़ रुपए के कर्ज को कथित नहीं चुकाने के मामले में मारे गए। सीबीआई सूत्रों ने शनिवार को बताया कि मुंबई, गोवा, बेंगलुरु और अन्य जगहों पर माल्या के ऑफिसों और आवास पर मारे गए। सीबीआई ने बंद हो चुकी कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस के निदेशक, एयरलाइंस के मुख्य वित्त अधिकारी ए. रघुनाथन और आईडीबीआई बैंक के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

आरोप है कि किंगफिशर को 900 करोड़ रुपए का कर्ज क्रेडिट लिमिट के संबंध में तय नियमों का उल्लंघन करते हुए मंजूर किया गया। कंपनी की ओर से इन छापों में तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। सूत्रों ने कहा कि माल्या को इस मामले में जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

बैंक को भी स्पष्टीकरण देना होगा कि उसने एयरलाइंस को कर्ज क्यों दिया, जबकि उसकी खुद की आंतरिक रिपोर्ट में इसके खिलाफ चेतावनी दी गई थी। कर्ज में डूबी किंगफिशर ने अक्टूबर 2012 से अपना कामकाज बंद कर दिया।

सीबीआई सूत्रों ने कहा कि 2013 में विभिन्न कंपनियों को सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकों की ओर से दिए गए डूबत कर्जों के संबंध में कुल 27 जांच और केस दर्ज किए हैं। 7 बैंकों के कंसोर्टियम ने किंगफिशर को 7 हजार करोड़ रुपए का कर्ज दे रखा है। इसमें सबसे ज्यादा कर्ज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का 1600 करोड़ रुपए का है।



अन्य समाचार