पहली बार अखिलेश मुस्कुराए..
गाजीपुर के भाजपा एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने मुलायम सिंह यादव को सैफई पहुंच कर श्रद्धांजलि दी
गाजीपुर। भाजपा एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने बीते मंगलवार को सैफई पहुंचकर धरती पुत्र मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। और यादव फैमिली से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मुलायम सिंह धरती पकड़ नेता थे। और इनके रिश्ते सभी दलों में थे। हम इन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इस दौरान भाजपा एमएलसी विशाल सिंह चंचल अखिलेश से भी मुलाकात की। और काफी देर तक चर्चा होती रही। फिर शिवपाल यादव के साथ घर के अंदर गए, वहां वह काफी देर तक बैठे। ऐसा पहली बार दिखा जब मुलायम सिंह के निधन के बाद शोकाकुल यादव परिवार के लीडर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भाजपा एमएलसी विशाल सिंह चंचल से मिलकर थोड़ा मुस्कुराए भी। उनकी मुस्कुराहट पहली बार देखी, लेकिन उनके चेहरे पर अभी भी पिता को खोने का गम साफ नजर आ रहा है। एमएलसी के साथ जहूराबाद के युवा नेता शिव प्रताप सिंह छोटू सहित काफी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे।