कोरोना की याद ने गरीबों का बना दिया मसीहा

0अब गरीबों को 40 प्रतिशत की छूट पर दे रहे इलाज

0गोपीनाथ हास्पीटल बना गरीबों के लिए महा वरदान

0रोजाना दर्जनों मरीजों को बेहतर इलाज दे रहा हास्पीटल

अजीत केआर सिंहगाजीपुर। गोपीनाथ पीजी कालेज सलामतपुर कासिमाबाद के संस्थापक राकेश तिवारी को कोरोना की याद ने इस तरह से विचलित किया कि उन्होंने गोपीनाथ हास्पीटल तक खोल दिया। इससे भी एक कदम आगे बढ़ते हुए गरीबों को चालीस प्रतिशत तक की छूट की घोषणा भी कर दी।

आज परिस्थितियां ऐसी हैं कि कम पैसे में भी अच्छे इलाज का सपना पिछड़े ब्लाक के गरीब लोग देख रहे हैं। दूसरे राज्य के महंगे पैकेज पर हायर किए गए डाक्टर मरीजों का रोग छू मंतर कर दे रहे हैं। इसकी कासिमाबाद क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है। बहादुरगंज सहित जहूराबाद तक के मरीज यहां पर आकर अपने आपको सकून महसूस कर रहे हैं। हास्पीटल के निदेशक शिवम त्रिपाठी ने दावा किया कि कोई भी ग्राम प्रधान एवं अन्य जनप्रतिनिधि किसी गरीब मरीज के लिए पत्र लिखते हैं तो उसे 40 प्रतिशत की छूट हास्पीटल में मिलेगी। इसके लिए यहां निर्देशित किया गया है।

वर्ष 2019 के बाद और 2021 में करोना पिक पर था। हजारों लोगों की जान जा रही थी। गंगा के किनारे लाशें देखकर लोग दहल गए थे। 2021 में आए कोरोना के बेग ने नौजवानों को सबसे अधिक शिकार बनाया। यह देखकर प्रदेश सरकार भी हरकत में आ गई। कासिमाबाद के देवली गांव में स्थापित गोपीनाथ पीजी कालेज के संस्थापक राकेश तिवारी एवं उनकी पत्नी सुधा त्रिपाठी को कोरोना से हुई नौजवानों की मौत ने इस कदर बिचलित किया कि उन्होंने उसी समय यह ठान लिया कि अब खुद हास्पीटल खोलकर गरीबों को मौत के मुंह से निकालेंगे।

इसके बाद वर्ष 2021 में जब कोरोना की लहर थमी तो उन्होंने सलामतपुर में गोपीनाथ हास्पीटल की आधारशिला रखी। इसकी जब जानकारी क्षेत्रीय लोगों को हुई तो लोगों ने खुशी जाहिर की। कहा कि तिवारी जी आपने अब तक शिक्षा के पवित्र मंदिर को जिस तरह से सजाया और संवारा। अब यहां आने वाले हर युवाओं के सपनों को साकार किया जाएगा। अब गरीब मरीजों को इलाज के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

कासिमाबाद ब्लाक में कोई बेहतर हास्पीटल आज तक नहीं खुला। इसी वर्ष 26 जनवरी को खुद राकेश तिवारी ने हास्पीटल का फीता काटकर मरीजों के इलाज के सभी दरवाजे खोल दिए। मौजूदा समय में 120 बेड का बना यह हास्पीटल गरीबों की चिंता को दूर कर रहा है। दो एकड़ में फैले हास्पीटल में बीस कमरे बन गए हैं।

अब प्रथम तल का निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है। अल्ट्रा साउंड, पैथोलाजी, एनआईसीयू, आईसीयू, एक्सरे, लैब, मेडिसीन, हैदराबाद, चेन्नई के चिकित्सक मरीजों का इलाज कम पैसे में कर रहे हैं। सर्जन एमएस, एमडी, गाईनी, न्यूरो, नाक कान गला, बच्चों के डाक्टरों के साथ ही 24 घंटे इमरजेंसी सेवा के साथ ही एम्बुलेंस की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। राकेश तिवारी कहते हैं कि शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम करने के बाद अब मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा देकर गोपीनाथ हास्पीटल आगे बढ़ रहा है। भविष्य में यह हास्पीटल गरीबों के लिए वरदान साबित होगा।

गोपीनाथ पीजी कालेज के बाद चिकित्सा के क्षेत्र में हमारी संस्था ने कदम आगे बढ़ाया है। अच्छे इलाज के लिए कासिमाबाद ब्लाक में कोई हास्पीटल नहीं था। इसलिए हम लोग गरीबों को सस्ते दर पर यह सुविधा दे रहे हैं। गरीबों को चालीस प्रतिशत छूट हास्पीटल की ओर से दी जा रही है। इसके लिए हास्पीटल का नंबर 9118622557, 9119824865 के नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। शिवम त्रिपाठी, निदेशक गोपीनाथ हास्पीटल सलामतपुर सनेहुंआ



अन्य समाचार