सवर्ण विकास मंच अल्पसंख्यक विंग ने दिखाई ताकत
0एजुकेशन कार्ड के मुद्दे पर अल्पसंख्यकों ने भरी हुंकार
0जिलाध्यक्ष आफताब आलम ने जिला इकाई का किया गठन
0जल्द पूरे जिले के अल्पसंख्यक एक मंच पर करेंगे सम्मेलन
गाजीपुर। सवर्ण विकास मंच अल्पसंख्यक विंग की बैठक रविवार को रौजा ओवरब्रिज के नीचे बाबा ट्रांसपोर्ट परिसर में आयोजित की गई। इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष आफताब आलम ने जिला इकाई का गठन किया।
अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने हुंकार भरते हुए कहा कि एजुकेशन कार्ड के लिए हम लोग एकजुट होकर अपनी लड़ाई अब खुद लड़ेंगे। हमारी कौम में तालिम को लेकर राजनीतिक दलों के नेताआंे ने छलने का काम किया है।
जिला इकाई का गठन करते हुए आफताब आलम ने मोहम्मद आजाद राईनी को जिला संगठन मंत्री घोषित किया गया है। इसके साथ ही चंद्र प्रकाश वर्मा को जिला कोषाध्यक्ष, पीयूष को नगर अध्यक्ष नामित किया गया है। मोहम्मद आतिफ को जिला महामंत्री, सेराज अहमद महामंत्री, आमिर जावेद को महामंत्री, शमशेर खान को महामंत्री, हरेंद्र महामंत्री, मोहम्मद इरफान खान को उपाध्यक्ष, मुहम्मद आदिल सिद्दीकी उपाध्यक्ष, राजा को उपाध्यक्ष, मोहम्मद दानिश खान उपाध्यक्ष, सलीम खान उपाध्यक्ष, शमशेर राईनी को सदर विधानसभा प्रभारी बनाया गया।
उन्होंने बताया कि डा. अभिषेक राय को मंत्री नियुक्त किया गया है। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों की घोषणा सवर्ण विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह की मौजूदगी में किया गया। इससे पूर्व सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि एजुकेशन कार्ड हर घर की जरूरत है। इसको लेकर आंदोलन होने चाहिए। यह आंदोलन चुनाव से पहले उन दलों के प्रत्याशियों को बताना होगा कि हमारा संगठन देश की तरक्की के लिए एजुकेशन कार्ड की मांग कर रहा है।
यह एजुकेशन कार्ड पांच लाख रूपये का होगा। इस एजुकेशन कार्ड से प्रत्येक परिवार का युवा किसी भी स्कूल में कहीं भी आसानी से पढ़ सकेगा। सिर्फ उसके हाथ में एजुकेशन कार्ड होना चाहिए। इसको लेकर संगठन ने प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखा है। चुनाव के समय कोई भी दल शिक्षा को लेकर बात नहीं कर रहा है। यह हमारे समाज की बड़ी मांग है। उन्होंने कहा कि जब हम गाड़ी खरीदते हैं तो परिवहन विभाग को रोड टैक्स 15 वर्ष के लिए टैक्स के रूप में पैसा जमा करते हैं।
फिर भी हमारी जेब सरकार काटकर टोल टैक्स वसूल करती है। यह पूरी तरह से गैरकानूनी है। इसके लिए जल्द ही हम सुप्रीमकोर्ट जाएंगे और कोर्ट में याचिका दाखिल करके मांग करेंगे कि आखिर देश की जनता के साथ यह नाकाम सरकारंे किस तरह से नाइंसाफी कर रही हैं। बैठक के दौरान सभी पदाधिकारियों के साथ ही आए हुए सभी साथियों ने संगठन को मजबूती प्रदान करके लिए संघर्ष का बिगुल बजाया।
बैठक में मुख्य रूप से सवर्ण विकास मंच कायस्थ विंग के प्रदेश अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, प्रदेश के संगठन महामंत्री अनिल कुमार श्रीवास्तव, अभय चौबे सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। अध्यक्षता बाबा ट्रांसपोर्ट के संचालक सुनील सिंह एवं संचालन कायस्थ विंग के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार श्रीवास्तव वेदांती ने किया। अंत में सभी के प्रति आफताब आलम ने शुक्रिया अदा किया।