सवर्ण विकास मंच महिला विंग की जिलाध्यक्ष बनीं सरिता
0प्रदेश अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने सौंपी जिम्मेदारी
0एजुकेश कार्ड के लिए महिलाओं को करेंगी जागरूक
गाजीपुर। सवर्ण विकास मंच कायस्थ विंग के प्रदेश अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सरिता श्रीवास्तव को सौंपी है। उनसे अपेक्षा की गई है कि वह महिलाओं को एजुकेशन कार्ड के मुद्दे पर एकजुट करें।
ताकि संगठन को नई ताकत मिल सके। जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर सरिता ने आभार जताते हुए कहा कि हर मां के सपनों को सच करने के लिए हम लोग एजुकेशन कार्ड लेकर आएंगे है। एक न एक दिन यह मांग हमारी केंद्र सरकार जरूर पूरा करेगी। जिस दिन यह पूरा होगा उस दिन भारत की हर मां का सपना पूरा हो जाएगा।
किसी भी महिला को अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए फीस की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।
प्रदेश अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मियांपुरा सुभाषनगर मुहल्ला निवासी सरिता श्रीवास्तव को कायस्थ विंग महिला मोर्चा का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। उनसे अपेक्षा की गई है कि वह पूरे ब्लाक एवं तहसील अध्यक्षों की घोषणा करना सुनिश्चित करें। महिलाओं के सपनों को सच करने वाला एजुकेशन कार्ड हम भारत के हर परिवार के लिए मांग रहे हैं।
ताकि कोई गरीब का बच्चा पढ़ने वंचित न रह सके। उन्होंने उम्मीद जताई है कि सरिता श्रीवास्तव के नेतृत्व महिलाओं की जिले में बड़ी फौज तैयार होगी। उन्होंने बताया कि सवर्ण विकास मंच से जुड़ने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 7394008985 पर संपर्क कर सकते हैं। जल्द ही हमारा संगठन टोल फ्री नंबर भी लांच कर रहा है। इसके लिए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह काम करना शुरू कर दिए हैं।
हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने देश में एक अनोखी मांग किया है। अभी तक किसी भी सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों के संचालकों का ध्यान नहीं जा सका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हमारी सहानुभूति पूर्वक मांग है कि एजुकेशन कार्ड को चार जून के बाद लागू कराएं। ताकि देश के बच्चों का भविष्य संवर सके। उन्हें फीस की चिंता न करनी पड़े।