देश में लागू हो पांच लाख का एजुकेशन कार्ड
0सवर्ण विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मोदी को दी बधाई
0देश के बेरोजगारों को रोजगार देने को बनाएं ठोस योजना
0सवर्ण आयोग का किया जाए गठन, उनकी सुनें समस्याएं
नई दिल्ली। सवर्ण विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ 9 जून को लेने के लिए बधाई दी है। कहा कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने से देश मजबूत होगा। उन्होंने मोदी को भेजे गए बधाई संदेश में कहा है कि प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देश में एजुकेशन कार्ड जारी करें।
ताकि देश के छात्र छात्राओं को फीस के लिए परेशान न होना पड़े। आज हायर एजुकेशन की फीस इतनी महंगी हो गई है कि घर की महिलाएं चिंतित हैं कि हमारी बेटी की फीस कैसे जमा होगी। उन्होंने देश के करोड़ों बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए ठोस योजना बनाने की मांग की है।
बतादें कि सवर्ण विकास मंच एक गैर राजनीतिक संगठन है। यह संगठन देश के छात्र छात्राओं को पढ़ाने के लिए पांच लाख का एजुकेशन कार्ड मांग कर रहा है। इस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह का कहना है कि पांच लाख का एजुकेशन कार्ड जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रत्येक परिवारों को देना शुरू कर देंगे, उसी दिन देश के गरीब लोगों को अपने बच्चों की फीस की चिंता दूर हो जाएगी।
यह देश की सबसे लोकप्रिय योजना होगी। सवर्ण समाज के साथ ही गरीब परिवार आज के समय में अपने बच्चों को पढ़ाने को लेकर परेशान है। गरीब तो इंटर और स्नातक की पढ़ाने के बाद बच्चों को नौकरी के लिए भेज देता है। बहुतेरे नौजवान सिर्फ किसी तरह से परिवार का पेट पालने में ही पूरी जिंदगी गुजार देता है। सवर्ण विकास मंच देश का इकलौता संगठन है जो देशवासियों की बेहतर शिक्षा के लिए पांच का लाख एजुकेशन कार्ड हेल्थ कार्ड की तर्ज पर मांग रहा है।
यह कार्ड हर वर्ष पांच लाख का जारी होगा। इस कार्ड से कोई भी गरीब और अमीर अपने बच्चों को देश के किसी भी सरकारी और गैरसरकारी स्कूलों में भेजकर शिक्षा ग्रहण करा सकता है। उसे फीस की चिंता नहीं करनी पढ़ेगी। इसके साथ ही कोचिंग संस्थानों में भी यह कार्ड काम आएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह कहते हैं कि यह एक अद्भुत योजना है। क्योंकि देश को अभी फ्री बिजली से अधिक पांच लाख का एजुकेशन कार्ड की जरूरत है।
प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार शपथ लेने से पहले अजीत सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि देशवासियों को पढ़ाई का इंतजाम कर दीजिए। तभी देश के हर परिवार के चेहरे पर खुशहाली आएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सवर्णों की राष्ट्रीय स्तर पर समस्याएं सुनने के लिए सवर्ण आयोग का गठन किया जाए। अभी तक सवर्ण आयोग को लेकर प्रदेश और केंद्र की सरकार मौन है। जो देश के सवर्णों के लिए चिंता की बात है। उन्होंने देश के सवर्ण समाज के लोगों को एक मंच पर आने की अपील की।
कहा कि यूपी के हर विधानसभा में राजपूत, ब्राम्हण, भूमिहार कायस्थ और सवर्ण मुसलमानों की संख्या डेढ़ लाख से अधिक है। उन्होंने बताया कि सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए बिहार के बक्सर से एजुकेशन जुलाई से रथ चलाया जाएगा। जो बिहार होते हुए यूपी के विभिन्न जिलों में पहुंचेगा।
इसका समापन वाराणसी के बीएचयू से होगा। जिसमें बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के साथ ही पढ़ाई के लिए एजुकेशन कार्ड जारी करने की मांग शामिल है। उन्होंने अपना मोबाइल नंबर 7905520341 जारी करते हुए कहा कि इस नंबर पर फोन करके बेरोजगारों को जोड़ा जाएगा। ताकि उनको रोजगार दिलाया जा सके।