जितेंद्र श्रीवास्तव बने सवर्ण विकास मंच के राष्ट्रीय महासचिव

0जल्द ही हिमांचल प्रदेश की मिलेगी अतिरिक्त जिम्मेदारी

0देश में अब और तेज होगी एजुकेशन कार्ड की लड़ाई

0एजुकेशन कार्ड के लिए राहुल गांधी को लिखा पत्र

प्रयागराज। यूपी, दिल्ली, महाराष्ट्र, बिहार, पश्चिम बंगाल के बाद अब सवर्ण विकास मंच ने राष्ट्रीय स्तर पर संगठन बनाना शुरू कर दिया है। मंच के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सुधीर कुमार दूबे ने वाराणसी निवासी जितेंद्र श्रीवास्तव को राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी दी है। उन्हें जल्द ही हिमांचल प्रदेश में प्रभारी की जिम्मेदारी मिल सकती है। श्री दुबे ने देश में एजुकेशन कार्ड लागू करने के लिए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखा है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि एजुकेशन कार्ड 5 लाख का जारी होने से गरीब माता-पिता को फीस की चिंता नहीं करनी पड़ेगी और उनके बच्चे टैलेंट के आधार पर देश के किसी भी स्कूल में प्रवेश ले लेंगे।

उनसे अपेक्षा की गई है कि वह पूरे देश में सवर्ण विकास मंच का विस्तार करके प्रदेश अध्यक्षओं की तैनाती में सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर हम लोग इस राज्य में भी एजुकेशन कार्ड की मांग तेज करेंगे।

लेबर कालोनी धुपचण्डी नाटी ईमली वाराणसी निवासी जितेंद्र श्रीवास्तव शुरू से ही गरीबों के प्रति समर्पित रहे हैं। उनको बचपन से ही यह संस्कार मिला था कि अगर हम गरीबों की मदद करेंगे, तो हमारी मदद भगवान करेगा। वाराणसी में पत्रकारिता के क्षेत्र के रूप में काम करने वाले जितेंद्र श्रीवास्तव को राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया है। सवर्ण विकास मंच के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सुधीर दूबे ने कहा कि यह संगठन गरीबों के चेहरे पर खुशहाली लाने के लिए काम कर रहा है।

देश में बढ़ती महंगी शिक्षा ने माता पिता की कमर को तोड़कर रख दिया है। जब हमारे घर के बेटे और बेटियां बाहर पढ़ते हैं और फीस के लिए फोन करते हैं तो माता पिता को रात में नींद नहीं आती है। कर्ज लेकर या फिर जमीन बेचकर गरीब माता पिता अपने बच्चों के सपनों को सच करने के लिए पढ़ाते हैं। एक पीढ़ी बच्चों की पढ़ाई कराने में ही कर्ज के बोझ तले दब जाती है।

पढ़ने के बाद रोजगार की समस्या रहती है। सवर्ण विकास मंच भारत में पांच लाख का एजुकेशन कार्ड लागू कराकर गरीबों की फीस की समस्या को समाप्त करना चाहता है। पांच लाख का एजुकेशन कार्ड हर परिवार को प्रत्येक वर्ष उसी तरह से दिया जाएगा, जिस तरह से अभी तक हेल्थ कार्ड काम कर रहा है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा गया है। दूबे ने कहा कि हमारे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए पत्र लिखेंगे।

उन्हें बताएंगे कि अगर एजुकेशन कार्ड देश में लागू हो गया तो गरीब बच्चों का टैलेंट देश का पूरे विश्व में परचम लहराएगा। हमारे देश में गरीब बच्चों के भीतर भी बड़ा टैलेंट छिपा हुआ है। उन्हें एजुकेशन कार्ड के लागू होने पर देश के किसी भी शैक्षिक संस्थाओं में आसानी से प्रवेश मिल जाएगा। उन्होंने देश के नौजवानों से अपील किया कि 15 अगस्त के बाद बिहार राज्य के नालंदा विश्वविद्यालय से शुरू होना वाला एजुकेशन रथ पूरे देश में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी क्रांति लाने जा रहा है।



अन्य समाचार