गाजीपुर बीएसए के संकल्प ने उड़ाई प्राइवेट स्कूलों की नींद

0बीएसए हेमंत राव ने खराब प्रदर्शन पर एआरपी को दी चेतावनी

0निपुण भारत अभियान के तहत सभी विद्यालयों में बेहतर बनाएं माहौल

0बीएसए ने सभी बीईओ एवं आरपी के साथ ही जिला प्रभारियों की ली बैठक

दबंग आवाज, गाज़ीपुर। बीएसए हेमन्त राव ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महुआबाग में जनपद के समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों जिला समन्वयकों एवं एआरपी के साथ बैठक लिया। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि हर बच्चा निपुण होना चाहिए। हमारे परिषदीय विद्यालय के बच्चे अंग्रेजी माध्यम के बच्चों को टक्क्र दें, इसके लिए प्रत्येक छात्र को प्रेरित करने की जरूरत है।

परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था पर सरकार के साथ ही समाज का भरोसा बढ़ना हमारी सफलता की तरफ भले ही इशारा कर रहा है, मगर और बेहतर करने की चुनौती भी पेश करता है। इसको बेहतर करने का हर खंड शिक्षा अधिकारी के साथ ही प्रत्येक शिक्षकों को संकल्प लेना पड़ेगा। बीएसए के इस प्लान से अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के संचालकों की नींद उड़ी हुई है। गाजीपुर बीएसए हेमंत राव के इस प्लान की हर ओर चर्चा के साथ तारीफ भी हो रही है।

बैठक में सर्वप्रथम एआरपी द्वारा संचालित विद्यालयों को निपुण आकलन के परिणाम की समीक्षा करते हुए बीएसए ने खराब प्रदर्शन करने वाले समस्त एआरपी को कड़ी चेतावनी के साथ निर्देशित किया कि इस सत्र में होने वाले निपुण आकलन हेतु कार्य योजना बनाकर उन उन विद्यालयों की निरंतर समीक्षा करते हुए शैक्षिक अनुसंधान प्रदान करें। तथा समय समय जनपद के समस्त विद्यालयों को निपुण विद्यालय घोषित करने में सहायक बने।

साथ ही समस्त एआरपी को कहा कि विद्यालय में सपोर्टिंग सुपरविजन के दौरान दौरान विद्यालयों में कक्षा कक्ष रूपांतरण पर विशेष ध्यान दें। ताकि परिषदीय विद्यालयों के कक्षाओं में रुचि पूर्ण वातावरण का सृजन हो सके। बैठक में बोलते हुए बीएसए ने शिक्षकों द्वारा निपुण भारत मिशन के प्रभावी संचालन हेतु समस्त पंजिकाओं को डिजिटाइजेशन करने निपुण संवाद व निपुण लक्ष्य का नियमित रूप से प्रयोग करने और कक्षाओं में बेहतर कार्य करें।

गणित व विज्ञान किट शिक्षण अधिगम सामग्रियों के आधिकारिक प्रयोग को प्राथमिकता देने पर बल दिया। इसके अतिरिक्त एआरपी को निपुण भारत अभियान के उद्देश्यों का संवाहक बताते हुए कहा कि अगर एआरपी समस्त बिंदुओं के सापेक्ष अपने विकासखंड के विद्यालयों के निरंतर समीक्षा करते हुए निपुण कार्य योजना के अनुसार कार्य करें तो निश्चित रूप से परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता वृद्धि होगी। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी के अलावा समस्त जिला समन्वयकों ने बैठक में हिस्सा लिया।



अन्य समाचार