सहारा में जमा निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए गृहमंत्री को लिखा पत्र

0सवर्ण विकास मंच के संगठन महामंत्री ने गृहमंत्री से किया अनुरोध

0देश में करीब दस करोड़ लोगों ने सहारा में अरबों रूपये किया था निवेश

गाजीपुर। सवर्ण विकास मंच के संगठन महामंत्री अनिल कुमार श्रीवास्तव ने देश के गृहमंत्री अमितशाह को पत्र लिखा है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि देश के दस करोड़ निवेशकों का सहारा इंडिया परिवार ने पैसा नहीं दिया।

जबकि इसके लिए बीते वर्ष आपके तरफ से आदेश जारी किए गए थे। पैसा नहीं मिलने से लोग अपने सपनों को सच नहीं कर पा रहे हैं। सवर्ण विकास मंच ने आंदोलन की भी धमकी दी है।

देश में पांच लाख का प्रत्येक परिवार को एजुकेशन कार्ड की मांग करने वाले संगठन सवर्ण विकास मंच गैर राजनीतिक संगठन है। इस संगठन के कार्यकर्ता मौजूदा समय में दस राज्यों में फैले हुए हैं। कासिमाबाद के मेख गांव निवासी एवं पूर्व ग्राम प्रधान दीनानाथ ने सवर्ण विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह से अनुरोध किया था कि सहारा इंडिया में पैसा जमा करने वाले अत्यंत ही गरीब परिवार के लोग हैं।

उनको पैसा नहीं मिलने पर उनकी माली हालत खराब होती जा रही है। इसके बाद सवर्ण विकास मंच ने गृहमंत्री अमित शाह को गुरूवार को पत्र लिखा। पत्र में कहा गया है कि बीते वर्ष 18 जुलाई को नई दिल्ली में सहारा इंडिया परिवार के निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए सहारा रिफंड पोर्टल लांच किया गया था।

पोर्टल लांच होने के बाद देश के करीब दस करोड़ निवेशकों ने धनराशि जमा करने से जुड़े अभिलेख पोर्टल पर अपलोड किए थे। अधिकांश लोगों को सहारा ने पैसा दिया ही नहीं। लोग सहारा इंडिया के शाखाओं पर दौड़ते रहे। जिसको सिफारिश पर पैसा दिया गया तो 15 से 25 प्रतिशत से अधिक पैसा नहीं मिला। जबकि गृहमंत्री ने कहा था कि देश के प्रत्येक निवेशकों का पैसा लौटाया जाएगा।

इसकी जानकारी देते हुए सवर्ण विकास मंच के संगठन महामंत्री अनिल श्रीवास्तव गुड्डू ने बताया कि गृहमंत्री को पत्र लिखा गया है। उनसे अनुरोध किया गया है कि जितना जल्दी हो सके निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए आदेश दिया जाए। ताकि गरीब परिवार अपने सपनों को सच कर सकें।



अन्य समाचार