अरे! इन्होंने बदल दी युवाओं की तकदीर
रोजाना शिवकुमार यादव इंटर कॉलेज में युवाओं को देते हैं सेना में जाने का प्रशिक्षण
कासिमाबाद ग़ाज़ीपुर।गोपाल सिंह जिले के कासिमाबाद स्थित नेशनल इंटर कॉलेज के मैदान में युवाओं को सेना भर्ती का प्रशिक्षण देकर शिवकुमार सभीके प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं । फतेहपुर गांव निवासी शिव कुमार यादव बीते 15 वर्षों से इंटर कॉलेज के मैदान में सेना में भर्ती करने के लिए युवाओं को प्रशिक्षण देते हैं । वह सुबह 4:00 बजे भोर में आकर पहले खुद तैयारी करते हैं और इसके बाद युवाओं को प्रशिक्षण देना शुरू करते हैं । उन्होंने अब तक सैकड़ों युवाओं को सेना में नौकरी दिलाई ।जिसके कारण युवा उन्हें अपना आदर्श मानते हैं । युवाओं का कहना है कि अगर शिव कुमार यादव ना रहे तो हम लोगों का मार्गदर्शन कौन करेगा । आज भी वह हम लोगों के प्रेरणास्रोत बने हुए हैं । इस संबंध में शिवकुमार मामा का कहना है कि अगर नेशनल इंटर कॉलेज की फील्ड और सुंदर बना दी जाए तो युवाओं को प्रशिक्षण देने में आसानी होगी ।उन्होंने यह भी बताया कि वह बिना पैसे में यह कार्य करते है ।उनकी कोशिश है कि अधिक से अधिक क्षेत्र के युवा सेना में भर्ती होकर अपने परिवार की अच्छे ढंग से परवरिश कर सके।