एआरटीओ ने छात्रों को किया पुरस्कृत

गाजीपुर। नगर के प्रकाशनगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल में सोमवार को 29वां सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों एवं नागरिकों को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गयी। इस दौरान उन्होंने यातायात नियमों पर निबंन लिखने पर छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान उपस्थित लोगों को वीडियो क्लिप दिखाकर विस्तृत रुप से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया। इसके पश्चात एआरटीओ विनय कुमार ने सभी को सड़क सुरक्षा के प्रति सामूहिक शपथ दिलायी। इसमें कपूर्री विकास संस्थान एवं तेज सिंह मोटर ट्रेनिंग के पदाधिकारियों ने यातायात के नियमों पर विस्तृत रुप से प्रकाश डाला। सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान आयोजित सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाने वाले सेट्रल पब्लिक स्कूल के रजनीश यादव को 11 हजार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली शाहफैज की आकांक्षा यादव को 51 सौं व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले ब्लू वर्ल्ड के अभिषेक यादव को एआरटीओ विनय कुमार ने 21 सौ रुपये का चेक देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य सहित छात्र-छात्राएं व अभिभावक मौजूद रहेंगे।



अन्य समाचार