सीएम योगी और गाजीपुर का मलिकपुर गांव

गाजीपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ का सैदपुर के मलिकपुर में आना भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए सुखद रहा। किसी का कद बढ़ा तो कोई कद बढ़ाने के लिए अपनी छवि सुधारने का संकल्प लिया। जी हां हम बात कर रहे हैं पूर्व केंद्रीय मंत्री और देवरिया के भाजपा सांसद कलराज मिश्र के बड़े भाई के निधन पर मलिकपुर पहुंचे सीएम ने अचानक भाजपा एमएलसी विशाल सिंह चंचल का कद बढ़ा दिया। जब वह करीब नौ बजे इंटर कालेज सैदपुर में बने हेलीपैड पर पहुंचे तो उन्होंने स्वागत में खड़े भाजपा जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, जमानियां विधायक सुनीता सिंह, चेयरमैन गाजीपुर सरिता अग्रवाल सहित अन्य में सिर्फ भाजपा एमएलसी विशाल सिंह चंचल को ही अपनी बुलटपु्रफ कार में बैठाकर सभी को चौंका दिया। चंचल मुख्यमंत्री के साथ पूरे कार्यक्रम के दौरान साए की तरह मौजूद रहे। जब पूर्व केंद्रीय मंत्री के घर पहुंचे तो चंचल ही साथ में बैठे थे। यहां से वह सीधे हेलीपैड पर मुख्यमंत्री को कार में छोड़ने के लिए गए, लेकिन यहां पर हेलीपैड तक पहुंचे चंचल को मुख्यमंत्री ने अपने हेलीकाप्टर में बैठा लिया और वाराणसी लेकर चले गए। यह अवसर जिसने में भी देखा वह चौंक गया। उसे भरोसा नहीं था कि मुख्यमंत्री युवा एमएलसी विशाल सिंह चंचल को इतना भाव देंगे। हेलीकाप्टर के आसमान में उड़ते ही जिले में सियासी चर्चाओं का बाजार गरम हो गया। सियासी पंडितों के साथ ही भाजपा और उसके विरोधी दलों में भी यह चर्चा रही कि इस जिले में अब दो लोग भाजपा सरकार में सर्वाधिक मजबूत हो चुके हैं। पहले से केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा का नाम शामिल था। मनोज सिन्हा वही एक ऐसे नेता हैं जो काफी ताकतवर हैं। जबकि दूसरा नाम अब एमएलसी का जुड़ गया है। भाजपा के सूत्रों की मानें तो लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी गोटी फिट बैठाने के लिए मुख्यमंत्री जिले से एमएलसी को मंत्री के ताज से नवाज सकते हैं। अब इंतजार है तो अगले मंत्रिमंडल विस्तार का। सियासी जगत में यह चर्चा है कि पहले भी सीएम से चंचल के अच्छे रिश्ते थे लेकिन अब तो सार्वजनिक रूप से उन्होंने चंचल को सियासत में मजबूत कर दिया। चंचल के ही आग्रह पर ही मुख्यमंत्री ने गाजीपुर को एक मेडिकल कालेज की सौगात दी थी। मेडिकल कालेज के निर्माण से जहां युवाओं को मेडिकल की शिक्षा लेने में आसानी होगी वहीं लोगों को महंगे इलाज से निजात मिलेगी। बकौल, चंचल सिंह मुख्यमंत्री जी ने गाजीपुर के सियासी हालात और विकास के संबंध में चर्चा की। कहा कि गाजीपुर के बेहतर विकास को लेकर सरकार गंभीर है। एक सवाल के जवाब में चंचल ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य भाजपा को लोकसभा के चुनाव में विजयी बनाना है। कहा कि जिले के अधिकारी जनहित से जुड़े मामलों को गंभीरता से निस्तारित करें। उधर भाजपा एमएलसी के प्रतिनिधि पप्पू सिंह, मीडिया प्रभारी प्रदीप पाठक, शैलेंद्र सिंह सहित दर्जनों लोगों ने खुशी जाहिर की है।



अन्य समाचार