वेलफेयर क्लब के प्लेटफार्म पर झूमेंगे राधा कृष्ण
ग़ाज़ीपुर।वेलफेयर क्लब महिला प्रकोष्ठ की आवश्यक बैठक आज प्रधान कार्यालय पीरनगर पर हुई जिसमे गत वर्षो की भांति जनपद स्तरीय मेहँदी प्रतियोगिता एवं “कजरी महोत्सव” शीर्षक अन्तर्गत राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता के आयोजन पर विस्तृत चर्चा की गयीI क्लब सचिव नैना श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद स्तरीय मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन 12 अगस्त दिन रविवार को प्रातः 10.30 बजे गौरीशंकर पब्लिक स्कुल तुलसीसागर गाजीपुर में किया गया है Iइस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से स्नातकोत्तर तक की क्षात्राए शामिल होंगी यह प्रतियोगिता दो वर्गों कनिष्ठ वर्ग तथा वरिष्ठ वर्ग में आयोजित की जायेगी I प्रतियोगिता का निर्णय क्लब द्वारा निर्धारित तीन सदस्यी निर्णायक मंडल सदस्य द्वारा कार्यक्रम स्थल पर ही किया जायेगा I प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा प्रशंसित स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को क्लब द्वारा आयोजित किये जाने वाले पुरस्कार वितरण समारोह में शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा Iइस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म विद्यालयों के अतिरिक्त क्लब द्वारा निर्धारित स्थानों पर उपलब्ध करा दिया गया है जिसकी अंतिम तिथि 30 जुलाई निर्धारित की गयी है I प्रकोष्ठ की संयुक्त सचिव अर्चना यादव के अनुसार “कजरी महोत्सव” का आयोजन 01 सितम्बर दिन शनिवार प्रातः 9 बजे माउन्ट लिटेरा जी स्कुल बंधवा गाजीपुर में किया जायेगा जिसमे जनपद भर के विभिन्न स्कुलो के एल केजी से कक्षा 5 तक के बच्चे राधा-कृष्ण का रूप धर कर अपनी प्रस्तुति करेंगे I क्लब द्वारा निर्धारित तीन सदस्यीय निर्णायक मंडल द्वारा मुल्यांकन कर प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय के अतिरिक्त सांत्वना पुरस्कार पाने वाले प्रतियोगियों को प्रतियोगिता स्थल पर ही शील्ड देकर सम्मानित किया जायेगा Iइस अवसर पर कु० अनामिका,श्रीमती शीला सिंह, आँचल, धर्मेंद्र कुमार ,चन्द्रिका प्रसाद,अविनाश आनंद ,श्रीमती बबिता, बृजेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे ।बैठक की अध्यक्षता महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती शशि यादव ने किया जबकि क्लब अध्यक्ष डॉ0 शरद कुमार वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।