सपना चौधरी के प्रशंसकों के लिए बुरी खबर

उप जिलाधिकारी मोहम्मदाबाद रमेश कुमार ने नहीं दी कार्यक्रम की अनुमति

ग़ाज़ीपुर। दबंग आवाज

अजीत सिंह
__________

देश की मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के प्रशंसकों के लिए बुरी खबर है। 12 अगस्त को मुहम्मदाबाद इंटर कॉलेज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सपना चौधरी और दिल्ली के भाजपा सांसद और प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी का कार्यक्रम की अनुमति जिला प्रशासन ने देने से इंकार कर दिया है उप जिलाधिकारी मुहम्मदाबाद रमेश यादव ने आदेश जारी करके कहा कि 12 अगस्त को विभिन्न कार्यक्रमों को देखते हुए साथ ही श्रावण मास के कारण सपना चौधरी के कार्यक्रम को अनुमति दिया जाना संभव नहीं है।

आपको बता दें कि 12 अगस्त को रविवार है। इस दिन पूरे जनपद में कांवरियों का जत्था विभिन्न शिव मंदिरों के लिए रवाना होगा। कांवड़िए गंगा से जल लेकर जाएँगे। इसके लिए जगह-जगह फोर्स की व्यवस्था की गई है। पुलिस सूत्रों की मानें तो सीओ मुहम्मदाबाद ने भी यह लिखकर अपनी गोपनीय रिपोर्ट भेजी है और बताया है कि फोर्स की कमी के कारण सपना चौधरी का कार्यक्रम कराने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। अब अभिसूचना इकाई भी यही रिपोर्ट जिलाधिकारी के बालाजी और पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा को सौंपने वाली है। बताया जा रहा है कि सपना चौधरी के सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक लाख से अधिक भीड़ होने का अनुमान है। ऐसे में कानून व्यवस्था को मेंटेन करना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती होगी। यही वजह है कि जिला प्रशासन अनुमति देने से पहले सभी पहलुओं की जांच पड़ताल करने में जुटा हुआ है। <

बोले एसपी

पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने बताया कि एसडीएम मुहम्मदाबाद की रिपोर्ट के आधार पर सपना चौधरी के कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी गई है। बताया कि सपना चौधरी के कार्यक्रम में काफी भीड़ का अनुमान था। इसलिए जिलाधिकारी के निर्देश पर यह निर्णय लेना पड़ा।



अन्य समाचार