नवागत एसपी के सामने राजू यादव बड़ी चुनौती
ग़ाज़ीपुर।दबंग आवाज
वर्ष 2013 बैच के आईपीएस अफसर यशवीर सिंह बीते रविवार को पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण कर लिया आज सोमवार को उन्होंने आम जनता की समस्याओं को सुना और पुलिस ऑफिस में अपने कर्मचारियों से बातचीत की और सब का परिचय प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने दबंग आवाज से कहा कि मीडिया से मंगलवार को बातचीत की जाएगी और राजेश हत्याकांड में शामिल अपराधी राजू यादव को पुलिस अवश्य गिरफ्तार करेगी।
उन्होंने राजू यादव की गिरफ्तारी को चुनौती के रूप में लिया है। मूल रूप से उत्तराखंड हरिद्वार के रहने वाले हैं। पढ़ाई लिखाई उत्तराखंड में ही हुई है। उनकी यह गाजीपुर में पहली पोस्टिंग पुलिस अधीक्षक के रूप में होगी। वह पंत नगर कृषि विश्वविद्यालय से पशु विज्ञान से स्नातक की डिग्री लिए हैं। सन् पहली जुलाई 1982 को जन्में श्री सिंह वर्ष 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। किसी जिले के कप्तान के रूप में यह उनकी पहली तैनाती है। उन्हें तेज तर्रार युवा आईपीएस माना जाता है।
दबंग आवाज से बातचीत में उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था उनकी पहली प्राथमिकता होगी। कानून को हाथ में लेने वाले अपराधियों पर नकेल कसी जाएगी।
पुलिस सिस्टम को और चुस्त-दुरुस्त बनाया जाएगा। यूपी के कई जिलों में उनकी पोस्टिंग रही है। बताया कि वह मौजूदा समय में अलीगढ़ में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पद पर तैनात हैं।