बैटमैन vs सुपरमैन - ट्रेलर ने मचाई धूम

नई दिल्ली : जैक स्नाइडर की आने वाली फिल्म 'बैटमैन वर्सेस सुपरमैन: डॉन ऑफ जस्टिस' के रोमांचक ट्रेलर ने धूम मचा दी है। यह वाकई में काफी दिलचस्प है। इसे अब तक चार करोड़ 30 लाख लोग देख चुके हैं। ट्रेलर में बैटमैन और सुपरमैन के बीच दिखाई भिड़ंत को लेकर सब असमंजस में हैं।

इस फिल्म में दर्शकों को कॉमिक ग्रुप जस्टिस लीग के किरदार वंडर वुमन और लेक्स लूथर भी देखने को मिलेंगे। ट्रेलर में दिखाए गए सीन से यह बात बिल्कुल साफ है कि इस फिल्म के एनीमेशन और स्पेशल इफेक्ट्स पर काफी मेहनत की गई है।

इस फिल्म में सुपरमैन की भूमिका में हॉलीवुड एक्टर हेनरी केविल, जबकि बैटमैन की भूमिका में बेन एफ्लेक हैं। इनके अलावा इस फिल्म में गैल गैडोट, एमी एड्मस, डायन लेन, लॉरेंस फिशबर्न, जेसी इसन्बर्ग और जेरेमी आयरन्स भी हैं। यह फिल्म अगले साल 25 मार्च को रिलीज होने वाली है।



अन्य समाचार