वीडियो देखिये - अजीबोगरीब दुनिया - बाजार से गुजरती हैं ट्रेन

थाईलैंड का मीकांग मार्केट

थाईलैंड की मीकांग मार्केट में एक रेलवे ट्रैक पर सब्जी मार्केट स्थित है। थाईलैंड की राजधानी बैंकाक से कुछ दूर सामौत सांगखरम शहर में इस बाजार का नाम मीकांग मार्केट है। एक दिन में आठ बार ट्रेन इस ताजे फलों व सब्जियों के बाजार के बीच से गुजरती है। ट्रेन आने का शोर सुनकर दोनों ओर लोग अपनी दुकानों का सामान समेट लेते हैं जिसे ट्रेन के गुजरने के बाद में फिर सजा लेते हैं।



अन्य समाचार