वीडियो: Selfie लेने के चक्कर में भिड़े दो पर्यटक, एक ने दूसरे व्यक्ति को नदी में फ??

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी हार्बर में एक बोट पर उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब वहां दो पर्यटक सेल्फी लेने के दौरान आपस में बहस करने लगे। नौबत मारपीट तक पहुंच गई।

एक ब्रिटिश पर्यटक आस-पास के दृश्यों को सेल्फी स्टिक के जरिए मोबाइल में कैद कर रहा था। बोट पर मौजूद लोगों से बातचीत करते हुए वह ओपरा हाउस और हार्बर ब्रिज का वीडियो बना रहा था कि तभी बोट पर मौजूद अमेरिका और जापान के दो पर्यटक आपस में भीड़ गए।

दोनों पर्यटकों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। देखते ही देखते दोनों सेल्फी स्टिक से एक-दूसरे को पीटने लगे। तभी जापानी पर्यटक ने अमेरिकी टूरिस्ट को उठाकर बोट से नीचे नदी में फेंक दिया और बोट पर मौजूद बाकी लोग तमाशबीन बने रहे। इस दौरान ब्रिटिश पर्यटक इस पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करता रहा। यूट्यूब पर ये वीडियो 'यूएस-जापान-अल्टीमेट सेल्फी स्टिक फाइट' टाइटल के साथ अपलोड किया गया है।



अन्य समाचार