वीडियो : ट्रेन की छत पर जलते समय तड़प रहा था युवक
चेतावनी - विडियो आपके दिल को दहला सकते है। कमजोर दिल वाले एवं बच्चे इसे न देखें।
मुंबई के एक रेलवे स्टेशन पर ऐसा हादसा हुआ जिसे देख इंसान की रूह कांप जाएगी।
स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की छत पर बैठा युवक अचानक जलने लगा और वह जिंदगी की भीख मांग रहा था लेकिन लोग उसे बचाने के लिए कुछ नहीं कर पा रहे थे।
घटना मुंबई के पश्चिमी लाइन के चर्नी रोड स्टेशन भदावर में दोपहर 12:30 हुई। खड़ी ट्रेन पर बैठा युवक हाईटेंशन लाइन में छू जाने से जलने लगा। आग उसके गले के पास शर्ट के कॉलर में लग गई।
जब युवक जल रहा था उस समय मौजूद भीड़ उसे बचाने के लिए कोई प्रयास नहीं कर पा रही थी। चूंकि भीड़ को इस बात का डर था कि कहीं ट्रेन में करंट न दौड़ गया हो।
युवक काफी समय तक जलता रहा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने घटना को अपने मोबाइल फोन के कैमरे से पूरे वाकया को रिकॉर्ड कर लिया।
लोगों ने युवक को उतरने का जब प्रयास किया तो युवक फिर तार को टच कर गया और 25000 वाल्ट का करंट धमाके के साथ युवक में दौड़ गया। देखिये वीडियो