वीडियो : फैंटम' पर हाफिज सईद को सैफ अली खान का करारा जवाब

मुंबई। जमात उद दावा के प्रमुख और मुंबई हमलों के मुख्य साजिशकर्ता हाफिज सईद द्वारा ‘फैंटम’ के रिलीज पर प्रतिबंध को लेकर दायर की गई याचिका पर प्रतिक्रिया करते हुए फिल्म के नायक सैफ अली खान ने मंगलवार को कहा कि यह फिल्म तथ्यों पर आधारित है और हर कोई जानता है कि 26/11 के हमलों के लिए कौन दोषी था।

सैफ ने कहा, यह फिल्म तथ्यों पर आधारित है और हर कोई जानता है कि 26/11 के दौरान क्या हुआ? हर कोई जानता है कि इसके लिए कौन जिम्मेदार था। हम सभी जानते हैं कि आतंकी पाकिस्तान में छिपे हैं तो हम इसे स्वीकार क्यों नहीं कर लेते? हमें कल्पित घटनाक्रम पर फिल्म क्यों बनानी चाहिए?

उन्होंने कहा, हम जानते हैं कि सच है, क्या यह रहस्य है? हम इसे खुले तौर पर क्यों नहीं कह सकते? क्या वहां ऐसे लोग नहीं हैं, जिन्हें भारतीयों के लिए मरा हुआ मान लिया गया है और वे पाकिस्तान में रह रहे हैं। आप सब सच जानते हैं।

उन्होंने कहा, अगर एक वांछित आतंकवादी किसी देश की कानूनी अदालत में जा सकता है, तो मेरा मानना है कि यह बहुत शर्मनाक है। यह सच में एक ‘महान’ देश की निशानी है कि वह एक आतंकवादी की याचिका पर विचार करता है। सैफ ने फिल्म को लेकर कोई भी धारणा बनाने से पहले फिल्म को देखने का अनुरोध किया।

‘फैंटम’ की कहानी 26/11 के आतंकी हमले के बाद के घटनाक्रम और वैश्विक आतंकवाद पर आधारित है। इसमें आधी घटनाएं सत्य आधारित हैं और आधी कल्पित। यह हुसैन जैदी की किताब ‘मुंबई एवेंजर्स’ का सिनेमा रूपांतरण है।

पिछले हफ्ते सईद ने अपने वकील एके डोगर के माध्यम से लाहौर की एक अदालत में इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए याचिका दायर की थी। याचिका में उसने कहा कि यह फिल्म पाकिस्तान के खिलाफ ‘कुत्सित दुष्प्रचार’ फैलाती है और जमात उद दावा के प्रति जहर का प्रसार करती है। यह फिल्म 28 अगस्त को रिलीज होनी है। (भाषा)



अन्य समाचार