सानिया और हिंगिस को युएस ओपन ख़िताब

भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा ने अपनी स्विस जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर रविवार को न्यूयार्क के ऑर्थर ऐश स्टेडियम में यूएस ओपन का महिला डबल्स खिताब जीत लिया। सानिया और हिंगिस की जोड़ी ने चौथी सीड ऑस्ट्रेलिया की केसी डेलाक और कजाखिस्तान की यारोस्लावा श्वेदोवा को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हरा दिया। सानिया मिर्जा को हाल ही में भारत के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से नवाजा गया था।

सानिया-हिंगिस ने इस वर्ष मार्च में जोड़ी बनाई थी और सात माह में यह इस जोड़ी का पांचवां खिताब है। इससे पहले यह जोड़ी विंबलडन, इंडियन वेल्स, मियामी और चाल्र्सटन में खिताब जीत चुकी है।



अन्य समाचार