टी-20 : दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 6 विकेट से हराया, श्रृंखला जीती

कटक : भारतीय बल्लेबाजों ने बेहद लचर प्रदर्शन किया तो दर्शकों ने उत्पात मचाकर बाराबती स्टेडियम पर बदनुमा दाग लगाया लेकिन इससे दक्षिण अफ्रीका पर असर नहीं पड़ा जिसने सोमवार को यहां दूसरे ट्वेंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 17 गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से जीत दर्ज करके तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की। धर्मशाला में पहला मैच सात विकेट गंवाने के कारण तीन मैचों की श्रृंखला में पीछे चल रहे भारत के लिये मैच में शुरू से ही कुछ भी अच्छा नहीं रहा।

पहले उसने टास गंवाया और फिर धड़ाधड़ विकेट और आखिर में उसकी पूरी टीम 17 . 2 आवेर में 92 रन पर ढेर हो गयी जो उसका इस प्रारूप में दूसरा न्यूनतम स्कोर है। लेकिन भारत को इससे भी अधिक शर्मसार दर्शकों ने किया जिन्होंने मैच में दो बार व्यवधान डाला। दक्षिण अफ्रीका ने रविचंद्रन अश्विन : 24 रन देकर तीन विकेट : के सामने शुरू में विकेट गंवाये। लेकिन लक्ष्य कम होने के कारण पिच में दरारें और असमान उछाल भी भारत के काम नहीं आयी और दक्षिण अफ्रीका ने 17 . 1 ओवर में चार विकेट पर 96 रन बनाकर टी20 श्रृंखला जीतकर 72 दिन के अपने दौरे की शानदार शुरूआत की। दर्शक तो तभी भड़क गये थे जब भारतीय बल्लेबाजों ने पवेलियन लौटने की जल्दबाजी दिखायी। उससे मैच का परिणाम पहले ही तय हो गया था।

भारत के केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे। रोहित शर्मा (22) और सुरेश रैना (22) भी अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाये। भारत ने दस ओवर पूरे होने से पहले ही शिखर धवन (11), विराट कोहली (एक), रोहित और अंबाती रायुडु (शून्य) के विकेट गंवा दिये। महेंद्र सिंह धोनी (पांच) भी कुछ नहीं कर पाये, जबकि रैना सीमित ओवरों के अपने खास तेवरों को दिखाने में नाकाम रहे। पुछल्ले बल्लेबाजों में भी केवल रविचंद्रन अश्विन (11) ही दोहरे अंक में पहुंचे।



अन्य समाचार