विराट ने गंवाया नंबर एक का ताज

दुबई। भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ट्वंटी 20 सीरीज के दूसरे मैच में अपने निराशाजनक प्रदर्शन के कारण आईसीसी ट्वंटी 20 रैंकिंग में अपना नंबर एक का ताज गंवा दिया है। विराट इस महीने के शुरू में आस्ट्रेलिया के आरोन फिंच को अपदस्थ कर नंबर एक पर बने थे। उन्होंने धर्मशाला में पहले ट्वंटी 20 मैच में 43 रन की अच्छी पारी खेली थी, लेकिन कटक के दूसरे मैच में वे सिर्फ एक रन बनाकर रन आउट हो गए थे। साथ ही कोलकाता में तीसरा मैच वर्षा के कारण रद्द रहा।

विराट को रैंकिंग में 16 अंकों का नुकसान हुआ और वे 861 रेटिंग अंकों से गिरकर 845 अंक पर खिसक गए। इसके साथ ही उन्होंने अपना नंबर एक का ताज भी गंवा दिया।

बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट के दूसरे स्थान पर फिसलने से फिंच एक बार फिर नंबर एक बन गए हैं। इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स तीसरे और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसिस चौथे स्थान पर बरकरार हैं। धर्मशाला में शानदार शतक जमाने वाले रोहित शर्मा ने ट्वंटी 20 रैंकिंग में सीधे 21वें स्थान पर छलांग लगाई है।

सुरेश रैना एक स्थान गिरकर 12वें, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी तीन स्थान गिरकर 36वें और ओपनर शिखर धवन 11 स्थान गिरकर 97वें स्थान पर खिसक गए हैं। मैन आफ द सीरीज रहे दक्षिण अफ्रीका के आलराउंडर जे पी डुमिनी पांच स्थान की छलांग लगाकर 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। (वार्ता)



अन्य समाचार