दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर सील, बेसमेंट में चल रही थी क्लास; एमसीडी की बड़ी कार्रवाई
1. बेसमेंट के 8 बड़े हॉल में चलती थी क्लास
2. 250-300 छात्र-छात्रा एक हाल में लेते थे कोचिंग
पवन कुमार, दिल्लीI
दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन अभ्यर्थियों की मौत के बाद एक्शन शुरू हो गया। इस मामले में दिल्ली नगर निगम की टीम ने मुखर्जी नगर में एक सेंटर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। नगर निगम की टीम ने बेसमेंट में चल रहे दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर को सील कर दिया है।
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित एक बेसमेंट में चल रहे सेल्फ स्टडी सेंटर में डूबने से दो छात्रा व एक छात्र की मौत की घटना के तीसरे दिन दिल्ली नगर निगम ने मुखर्जी नगर में बड़ी कार्रवाई की है।
राजधानी की बड़ी आईएएस कोचिंग एकेडमी में शामिल दृष्टि आईएएस के नेहरू विहार स्थित बड़े सेंटर को नगर निगम की टीम ने सोमवार दोपहर को सील कर दिया। यह कोचिंग सेंटर वर्धमान मॉल के बेसमेंट में चल रहा था।
300 छात्र-छात्रा एक हॉल में लेते थे कोचिंग
इस बेसमेंट में 7-8 बड़े हॉल में कोचिंग क्लास लगती थी और एक हॉल में 250-300 छात्र-छात्रा कोचिंग लेते थे। नगर निगम की इस कार्रवाई को मुखर्जी नगर में अब तक की बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। निगम की अचानक हुई इस कार्रवाई के चलते कोचिंग सेंटर संचालक व बच्चे अपना सामान भी नहीं निकाल पाए।
कोचिंग सेंटर के सभी एग्जिट गेट सील
दिल्ली नगर निगम की सिविल लाइन जोन की टीम दल-बल के साथ सोमवार सुबह साढ़े 10 बजे मुखर्जी नगर के नेहरू विहार पहुंची। यहां वर्धमान मॉल के बेसमेंट में चल रहे दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर को सील करने की कार्रवाई शुरू की। घंटेभर की कार्यवाही के बाद कोचिंग सेंटर के सभी एग्जिट गेट सील कर दिए गए। कोचिंग सेंटर के चार-पांच मुख्य गेट के अलावा अन्य दरवाजों पर सील किया गया। बताया जाता है कि यह कोचिंग सेंटर वर्धमान मॉल के टावर नंबर एक, दो व तीन के बेसमेंट में चल रहा था।
इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में कोचिंग लेने वाले युवा और तमाशबीन मौके पर जुटे रहे। नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि बेसमेंट में 7-8 बड़े आकार के हॉल में कोचिंग क्लास चलती थी।